Breakup Shayari 2020 In Hindi For Whatsapp Status

Breakup Shayari: We have a big collection on breakup Shayari. Here you can find different and unique break up Shayari which is made by our expert Shayari team. All original breakup Shayari Hindi you can read and share only here. Breakup Shayari in Hindi that Shayari which makes you feel good after the breakup of you. Breakup Shayari image you can share on WhatsApp. We have a big collection of Shayari like Romantic Shayari, good morning Shayari, Dard bhari Shayari, sad Shayari, Dosti Shayari, Friendship Shayari

 

🌧️बारिश के ‪बाद तार पर ‪टंगी ‪आख़री ‪‎बूंद💧 से पूछना,
क्या होता है ‪‎😟अकेलापन!

Share On Whatsapp

•́ ‿ ,•̀छोड़ो ना यार,
क्या रखा है सुनने और 😏सुनाने मे,
किसी ने कसर नही छोड़ी दिल💘 दुखाने मे।।

Share On Whatsapp

दो आँखो👀 में..दो ही आँसू😢..एक तेरे लिए,
एक तेरी 😞खातिर..!!

Share On Whatsapp

दुख😩 तो अपने ही देते हैं,
वरना….
गैरों को कैसे पता की हमें तकलीफ😞 किस बात से होती है।।

Share On Whatsapp

क्या खूब 🥺मजबूरियां थी मेरी भी अपनी ख़ुशी😬 को छोड़
दिया उसे 😔 खुश देखने के लिए।।

Share On Whatsapp

कभी टूट💔 कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसे 😔लोग बहुत पसंद हैं।

Share On Whatsapp

अब क्या बताये किसी को की ये क्या 🙍सजा है,
इस बेनाम ख़ामोशी🤐 कि क्या वजह है!😣

Share On Whatsapp

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे 😢धोखा दिया,
मेरा यकीन☹️ तुम पर था किस्मत पर ❌नही।।

Share On Whatsapp

चल हो गया फैसला कुछ कहना ही❌ नहीं ..
तू जी ले मेरे ‪बगैर मुझे ‪🥺जीना ही नहीं।।

Share On Whatsapp

एक सफ़र🛤️ ऐसा भी होता है दोस्तों..,
जिसमें पैर🦶 नहीं दिल💔 थक जाता है।

Share On Whatsapp

रोज़ एक नई ☹️तकलीफ..
रोज़ एक नया गम😔 ना जाने कब ऐलान होगा
कि मर⚰️ गए हम!!

Share On Whatsapp

👉खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी 😖कमी पाओगे..!!

Share On Whatsapp

कुछ मोहब्बत😍 का Nashaa था पहले हमको😎 Yaroon ,
दिल जो 💔टुटा तो Nashe🥃 से मोहब्बत हो गयी।।

Share On Whatsapp

काश उसे भी मालूम होता कि मैं उसका 🤩आशिक़ हूँ,
तो ये दिल कभी 💔टूटता नहीं।।

Share On Whatsapp

हम तो नफरत भी Digital📱 करने लगे हैं,
उसके नाम की ID देखते ही Block कर 😤देते हैं..।।

Share On Whatsapp

अक्सर मोहब्बत💏 उस मुकाम पर ले जाकर करती है बेवफाई,
जहां खोने को कुछ नहीं 😣बचता, कुछ इस कदर हुई होती है तबाही.!!

Share On Whatsapp

Exam 📝 देती होगी तुम्हारी वाली,
मेरे वाली तो धोखा😭 देती है धोखा..!!

Share On Whatsapp

चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ 😣सकते ,
डर है कहीं कह ना दे कि ये हक्क 😭तुम्हे किसने दिया।।

Share On Whatsapp

💘जिनको साथ नहीं देना होता वो अक्सर रूठ जाया करते हैं।😔😔

Share On Whatsapp

आज सोचा कि कुछ तेरे सिवा 🤔सोचू ,
अभी तक इसी सोच में हूँ कि क्या 🤷सोचू।।

Share On Whatsapp

👉जो बीत गया सो बीत गया,
आने वाला सुनहरा 🌅कल है वो,
मैं कैसे भुला दूँ दिल💓 से उसे  मेरी हर मुश्किल का हल है वो।।

Share On Whatsapp

गया था मै तुझसे दुर बहुत कुछ 🥺पाने के लिए
पर….,,,
सिवाए तेरी यादो के कुछ हासिल ना 😭हुआ।।

Share On Whatsapp

कोई भी रिश्ता💞 अधूरा नहीं होता,
बस निभाने की चाहत दोनों 🙎तरफ होनी चाहिए!!

Share On Whatsapp

एक खूबसूरत🥰 सा रिश्ता यू खतम❌ हो गया..
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे 😞इश्क हो गया।

Share On Whatsapp

जब भी बेवफाई 🎶गाना सुन लेता हूं,
ऐसा लगता है की सारी लड़किया 💘बेवफा है..!!

Share On Whatsapp

भटकती फिरती है मोहब्बत💏 हवस के नाम पर
दो रूहो का मिलन देखे 😔जमाना बीत गया।।

Share On Whatsapp

रस्मों रिवाज की जो 🤔परवाह करते हैं…,
प्यार💓 में वो लोग गुनाह करते हैं…,
इश्क वो जुनून है जिसमें 😍दीवाने..,
अपनी खुशी से खुद को 😣तबाह करते हैं!!

Share On Whatsapp

आदत नई हमे पीठ पीछे 🗡️वार करने की
दो शब्द काम 🤐बोलते है पर सामने ☹️बोलते है।।

Share On Whatsapp

🌍जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है,
जब जागता है इंसान तो किस्मत💤 सोती है,
इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा 😎समझता है,
वो अमानत अक्सर किसी😖 और की होती है।।

Share On Whatsapp

👉तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नही आता,
जाते जाते भी मुझमें खुद को 😔छोड़ गई हो तुम..।।

Share On Whatsapp

हम तो बिछडे थे तुमको अपना 🤨अहसास दिलाने के लिए,
मगर तुमने तो हमारे बिना ही 😏जीना सीख लिया..!!

Share On Whatsapp

चलो माना तुम्हारी आदत हैं 😲तडपाना,
मगर जरा सोचो अगर कोई मर⚰️ गया तो!!

Share On Whatsapp

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती😞,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं 😭होती है।

Share On Whatsapp

कुछ बातें समझने के लिए दिल💓 चाहिए,
वो भी 💔टूटा हुआ..।।

Share On Whatsapp

इश्क हमेशा ही गलियों चौराहों पर 💔दम तोडता है,
ये तो हमारा भ्रम है कि इश्क😔 मरता नही है..!!

Share On Whatsapp

मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें 😍याद रखता हूँ,
मैं बातें भूल भी जाऊं पर 🤗लहज़े याद रखता हूँ,
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की 🤨रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कन्धे☹️ हमेशा याद रखता हूँ।।

Share On Whatsapp

जो कल तक मुझे अपने जिगर का 😘टुकड़ा समझता था,
वो ही आज मेरे दिल के टुकड़े💔💔 टुकड़े करके चला गया..।।

Share On Whatsapp

उम्र छोटी है तो 😒क्या,
ज़िंदगी का हरेक मंज़र 👀देखा है
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, बगल में 🔪खंजर देखा।।

Share On Whatsapp

कल क्या खूब इश्क़😘 से मैने बदला लिया
कागज़📝 पर लिखा इश्क़ और उसे 🔥ज़ला दिया!!

Share On Whatsapp

कब तक उसके फरेब😒 को एक हादसा समझु,
उसने तो मेरी वफा🤗 का तमाशा😔 बना दिया..।।

Share On Whatsapp

Tagged : / / / / / / / / / / /

Breakup Quotes 2020 In Hindi For Whatsapp Status

Breakup Quotes: We have a big collection of Breakup Quotes. Here you can find different and unique break up Quotes which are made by our expert Quotes team. All original breakup Quotes Hindi you can read and share only here. Breakup Quotes in Hindi that Quotes which makes you feel good after the breakup of you. Breakup Quotes image you can share on WhatsApp. We have a big collection of Quotes like Romantic Quotes, good morning Quotes, Dard bhari Quotes, sad Quotes, Dosti Quotes, Friendship Quotes

 

ये मत पूछ के एहसास की ☺️शिद्दत क्या थी
धूप🌕 ऐसी थी के साए को भी 🔥जलते देखा।।

Share On Whatsapp

बस तेरी 💤यादों से ही है तारीफ मेरी,
वर्ना ये सारा जहान तो मुझे अजनबी सा 😣लगता है।।

Share On Whatsapp

तकलीफ़ ये नहीं के तुम्हें 😉अज़ीज़ कोई और है,
दर्द🥺 तब हुआ..,
जब हम नज़रअन्दाज़ 😣किए गए..!!

Share On Whatsapp

वो एक रात जला🔥 तो उसे चिराग कह दिया,
हम बरसो से जल रहे हैं कोई तो 👏खिताब दो..।।

Share On Whatsapp

⏳इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम 👉तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस 😍पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम 😣तेरा।।

Share On Whatsapp

अब जो मेरे❌ न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर🥺 देना।।

Share On Whatsapp

👉तेरे पास भी कम नहीं मेरे पास भी बहुत हैं,
ये परेशानियाँ आजकल फुरसत😟 में बहुत हैं।।

Share On Whatsapp

हीरों की ⛺बस्ती में हमने कांच ही कांच बटोरे हैं..,
कितने लिखे फ़साने फिर भी सारे कागज़ 📖कोरे है!!

Share On Whatsapp

👉तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का
😞💔😞💔😞
दिल❤️ जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज यहां तक आई है।।

Share On Whatsapp

❤️प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब🙃 वह जो झुक जाए,
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो 😏अकड़ जाए!!

Share On Whatsapp

तू ज़ुल्म कहां तक ढायेगा 🙃देखें किस हद तक जायेगा
हा झूठ🤫 फ़ना होगा इक दिन और सच का अलम 😣लहरायेगा!!

Share On Whatsapp

जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा 😣कच्चा ही रह गया,
हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह 😢गया।।

Share On Whatsapp

मुस्करा😊 कर देखो तो सारा जहा 🤩रंगीन है
वर्ना भीगी पलको🥺 से तो आईना भी धुधंला🧐 नजर आता है

Share On Whatsapp

उदासी, शाम, तन्हाई, यादे, बेचैनी😣
मुझे सब सौंपकर सुरज उतर जाता है 🌅पानी मे

Share On Whatsapp

एक तेरा नाम लेते ही🙃
मेरे चेहरें पर मुस्कान😊 आ जाती है
मै कितनी ही मुश्किल में क्यों😏 ना हूं
मेरी जान में जान आ 😙जाती है

Share On Whatsapp

सौ दर्द हैं महोब्बत 💏में बस एक राहत हो तुम
नफ़रतें😡 बहुत हैं जहाँ में बस एक चाहत हो 👉तुम

Share On Whatsapp

वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त ⏲️आया है
ज़ख़्म दिल❤️ का ज़ुबाँ पर आया है
न रोते थे कभी काँटों की 😢चुभन से
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना😭 आया है

Share On Whatsapp

☞शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को,
कोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए तेरे 😣एक नाम को

Share On Whatsapp

हमारी कद्र उनको होगी तन्हाईयो😟 में एक दिन,
अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास 😔दिल्लगी करने को.

Share On Whatsapp

एक खता हुई है हमसें जो तेरा 😊दीदार कर लिया,
दुसरा तो गुनाह ही हो गया जो तुमसें ही 💏प्यार कर लिया।।

Share On Whatsapp

तुम जब आओगी तो खोया हुआ पाओगी😞 मुझे
मेरी तन्हाई में ख़्वाबों🥰 के सिवा कुछ भी नहीं
मेरे कमरे🏠 को सजाने की तमन्ना है तुम्हें
मेरे कमरे में किताबों📚 के सिवा कुछ भी नहीं।

Share On Whatsapp

मैंने सोचा था समझोगे तुम मेरे 🥺हालात
लेकिन तुमनें तो 😣ख़्यालात ही बदल दिए!

Share On Whatsapp

कोई खबर नही उनकों क्या हम पर 😢गुज़री है
अकेले तन्हा तन्हा रातेंदर्द😭 बन कर सीने से उतरी है।।

Share On Whatsapp

👉कुछ गैर ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए
👉कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए
दोनो का शुक्रिया दोनों जिंदगी जिना सीखा गए।😔

Share On Whatsapp

मोहब्बत❤️ की शमा जला कर तो देखो
जरा दिल की दुनियाँ 😟सजा कर तो देखो
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत💏 तो कहना
जरा हमसे🥺 नजरें मिलाकर तो देखो।।

Share On Whatsapp

अब तलक ये समझ न पाए हम ग़म तिरा क्यूँ ख़रीद लाये हम😒
इक हवेली थी मोम🕯️ की अपनी छत पे सूरज उतार लाये हम।😔

Share On Whatsapp

तुम्हारा दिल मिरे दिल के बराबर हो नहीं❌ सकता
वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता😔

Share On Whatsapp

तुझे देखे बिना तेरी 🖼️तस्वीर बना सकता हूँ
तुझसे मिले बिना तेरा हाल 😕बता सकता हूँ
है मेरी दोस्ती में इतना 💪दम
तेरी आँख का आँसू आपनी आँख से 🥺गिरा सकता हूँ।।

Share On Whatsapp

मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता💔 हूँ
मैं बातें भूल भी जाऊं पर 😔लहज़े याद रखता हूँ
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने 🥺की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कन्धे😊 हमेशा याद रखता हूँ।।

Share On Whatsapp

मुझ पर अपना इश्क❤️ यूँ ही उधार रहने दे
बड़ा हसीन है ये कर्ज मुझे अपना कर्जदार😒 रहने दे

Share On Whatsapp

सुनो एक बार और मोहब्बत💏 करनी है तुमसे
मगर इस बार बेवफाई😏 हम करेंगे।

Share On Whatsapp

रंजिश ही सही दिल को दुखाने💘 के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ 😏जाने के लिए आ
कुछ तो मेरे इश्क़ का रहने दे 😔भरम
तू भी तो कभी मुझे मनाने के लिए आ।।😭

Share On Whatsapp

“”कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो 🙂अच्छा है
पूरी हो जाने पर दिल❤️ खाली खाली सा हो जाता है।।””

Share On Whatsapp

❌इतनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं
उतनी आसानी से दिल💔 का रिश्ता तोड़ देते हैं

Share On Whatsapp

तुम से बिछड़ना एक पल ⏲️भी गवारा ना था
पर रोकते भी कैसे तुम्हें तू हमारा 😭ना था।।

Share On Whatsapp

मजबुर थे हम🥺
जो इश्क😞 ना निभा सके
मेरा भी दिल💔 टूटा
तब… जब तुमसे
अपना वादा ना निभा सकते😭

Share On Whatsapp

सिर्फ इश्क़❤️ नहीं होता
मजबूरियां😢 भी होती हैं
इश्क बस मुलाकातों💏 का सिलसिला नहीं
इसमें दूरियां🥺 भी होती है

Share On Whatsapp

😟ग़म नहीं इस बात का
कि तुमसे जुदा💔 हो गए
बस इतनी 🙂खुशी है
कि दूर😞 होकर मुझसे “तुम 🙂खुश हो”

Share On Whatsapp

मुझसे अलग होकर तुमने तो चुन 😕ली अपनी ज़िन्दगी
पर मेरी तो ज़िन्दगी ही तुम थे बोलो कैसे जिऊं मैं अपनी ज़िन्दगी।।😢😭

Share On Whatsapp

कुसूर ना तेरा था😟
कसूर ना मेरा था😞
कुसूर तो हमारी तकदीर 💘का था
जिसने हमें मिलवाया मगर मिलाया नहीं😢

Share On Whatsapp

Tagged : / / / / / / / / / / / / / /

Sad Shayari On Zindagi, Life Quotes in Hindi

Sad Shayari On Zindagi, Life Quotes in Hindi: There is a lot of sadness in life and to express this sorrow you can read sad shayari on zindagi in Hindi on our website. On this website you will find very good shayari of Sad Shayari of Zindagi in Hindi. You can send sad shayari on zindagi in hindi to your friend and family and also post on whatsapp status. Very soon we will also bring sad shayari on zindagi images for you which you will be able to share on WhatsApp, Facebook and other social media.

मेरी ज़िन्दगी तुम बन गई
मुझे जीना सिखा दिया तुमने।।।
🍁🍂🍁🍂🍁

Share On Whatsapp

✒️जिंदगी के मजे लेना सीखो …
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा..!!🖤

Share On Whatsapp

✨जिंदगी‬ में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ
मगर किसी के हालात 😌 और मजबूरी 😭 का नही !!

Share On Whatsapp

रोक कर बैठा हूँ ज़िन्दगी से कि
तुम आओगी तो जीना शुरू कर देगे…!!😟

Share On Whatsapp

कैसे कहें कि ज़िंदगी क्या देती है,
हर कदम पे ये दगा देती है..!!
जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो दिल में
उन्ही से दूर रहने की सज़ा देती है..!!!💟

Share On Whatsapp

आया ही था खयाल कि 😭 आँखें छलक पड़ीं
आँसू 😭 किसी की याद के कितने करीब हैं༎ຶ‿༎ຶ

Share On Whatsapp

यूँ तो मोहब्बत💏 की सारी हकीक़त से वाकिफ है
हम….,
पर उसे देखा तो सोचा चलो ज़िन्दगी 💔बर्बाद कर ही लेते है..

Share On Whatsapp

वही करता और वही करवाता है..,
क्यू  बंदे  तू  इतराता  है।⚛️
इक साँस भी नही है तेरे बस की…,
वही  सुलाता  और  जगाता  है।।☝️
डूबा हुआ हूँ ना निकल पाऊँगा मैं कभी…,
ख़ूबसूरत मुस्कुराहट और आँखों से तेरी।।😐

Share On Whatsapp

शौक_पूरे_कर_लो_ज़िन्दगी_तो_खुद_ही_पूरी_हो_जाएगी _एक_दिन

Share On Whatsapp

🌀तूफान भी आना जरुरी है
जिंदगी में.. 
🧐तब जा कर पता चलता है
”कौन”
😏हाथ छुड़ा कर भागता है और
“कौन”
हाथ पकड़ कर।।

Share On Whatsapp

✨किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ
यारों..!!
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी
धोखा भी देती है..!!(;ŏ﹏ŏ)

Share On Whatsapp

ज़िन्दगी❄️कभी आसन नही होती,
इसे आसान करना 🙂पड़ता है.
कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त 😏करके!

Share On Whatsapp

✧✧ये सोच कर अपनी हर हँसी बाट दी मैने
कि किसी ख़ुशी पर मेरा भी नाम हो जाए।
मुख़्तसर सा सफर है मेरा कोंन जाने कब
मेरे इस सफर की आखरी शाम हो जाए।।✧✧

Share On Whatsapp

जिंदगी में एक बार प्यार💖 करके जरुर देखना,
सच्चा होगा तो जिंदगी 💫बन जाएगी,
और प्यार में धोखा🥺 मिलेगा तो,
बहुत बड़ी सीख☝️ मिल जाएगी!!

Share On Whatsapp

ज़िन्दगी🌍 हसीन है , ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार ⏳करो
वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं आपको👈
बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो।।💐

Share On Whatsapp

~जो जिंदगी🌍 की कश्मोकाश समझ गया वह खामोश हो गया
नादान है वह लोग जो बिना बात बहस करते है..!!

Share On Whatsapp

रखा करो नजदीकियां 🤗…..
जिन्दगी का कुछ भरोसा नही🥺….
फिर मत कहना🤦….
चले भी गऐ और बताया भी नही😏….!!

Share On Whatsapp

सुबह☀️ सुबह उठना पड़ता है
कमाने🕵️ के लिए
आराम कमाने 🚶निकलता हूँ
आराम छोड़कर😒

Share On Whatsapp

सिर्फ सांसे चलते रहने को ही
ज़िन्दगी नही कहते…💐
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में
उम्मीदे होना जरूरी है।।🤗

Share On Whatsapp

तेरी 💓 धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा
तू जिंदगी 😭 का एक अहम हिस्सा है मेरा…
मेरी 💑 मोहब्बत तुझसे सिर्फ 😭 लफ्जों की नहीं है
तेरे रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…!!
💐💐💐💔💐💐💐

Share On Whatsapp

❣️ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है।।

Share On Whatsapp

मत सोच🤔 इतना ज़िन्दगी के बारे में
जिसने ज़िन्दगी← दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा।।

Share On Whatsapp

✒️शायद यही जिंदगी का इंतिहान होता है,
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूंढता है जिंदगी भर मंजिलों को,
कोई पाकर मंजिलों को भी वेमुकाम होता है!!🎶

Share On Whatsapp

✋हाथ की लकीरे भी कितनी अजीब है 
कमबख्त मुट्ठी✊ में तो है पर काबू😢 में नहीं 

Share On Whatsapp

जिसके साथ आप हंस 😄सकते हो उसके साथ पूरा दिन 🌅बता सकते हो..,,,,,
लेकिन जिसके साथ आप रो😭 सकते हो उसके साथ आप पूरी जिंदगी💏 बता सकते हो!!!!

Share On Whatsapp

👉यूँ तो ए ज़िन्दगी तेरे सफर से शिकायते बहुत थी, मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी !!😣

Share On Whatsapp

जिंदगी से एक ऐसे इंसान का होना भी बहुत जरूरी है
जिसको दिल का हाल बताने के लिए लफ्जों की जरूरत ना पड़े!!♟️💎

Share On Whatsapp

💫उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में
लेकिन बिना वजह के खुश रहने का मजा ही कुछ और है
इसलिए हमेशा खुश रहो!!💤

Share On Whatsapp

जिंदगी बहुत हैं शिकवे
तुझसे🥺
रहने दे मगर आज इतवार हैं!!

Share On Whatsapp

जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है फिर भी इन लोगों की मुस्कान है
क्योंकि जब हर हाल में जीना ही है तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है!😉😣

Share On Whatsapp

Σसफर जिंदगी का बहुत ही हसीन है,
सभी को किसी न किसी की 😐तलाश है,
किसी के पास मंजिल है तो राह ❌नहीं और,
किसी के पास राह है तो मंजिल☪️ नहीं।।

Share On Whatsapp

जिन्दगी के कुछ और पैमाने तय करो 
बस जी लेना ही ज़िन्दगी नहीं।

Share On Whatsapp

फूलों की शुरुआत कली 🌷से होती है
जिंदगी की शुरुआत प्यार💖 से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों👩‍👧‍👦 से होती है
और अपनों की शुरुआत आप से होती है!!🌹

Share On Whatsapp

ज़िंदगी में कभी कभी अपनो से
हारना सीखो 😉
देख लेना जीत जाओंगे तुम!!

Share On Whatsapp

ज़िन्दगी_तो_अपने_दम_पर_ही_जी_जाती_है_दूसरो_के कन्धों_पर_तो_सिर्फ_जनाजे_उठाये_जाते_हैं!!

Share On Whatsapp

〰️एक ही समानता है पतंग औऱ जिन्दगी मे
ऊँचाई में हो तब तक ही “वाहवाह” होती हैं….!!♠️

Share On Whatsapp

☝️कल न हम होंगे ना कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों🤔 का सिलसिला होगा!
जो लम्हे हैं चलो हंसकर🙂 बिता ले,
जाने कल जिंदगी 🥺का क्या फैसला होगा..!!

Share On Whatsapp

🌍जिंदगी को Rewind या Forward मोड में नहीं
बल्कि play_Mode में जीना चाहिए ‼️

Share On Whatsapp

✨ज़िन्दगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुशबू 
प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल 
अगर ज़िन्दगी एक दर्द है तो हमसफ़र उसकी दवा।।💐

Share On Whatsapp

😘जिंदगी लहर थी आप साहिल हुए,
ना जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए..!
ना भूलेंगे हम उस हंसी पल को,
जब आप हमारी छोटी सी जिंदगी में शामिल हुए…!!🤗

Share On Whatsapp

जिंदगी की राह पर कोई भी रास्ता अपनाओ
लेकिन….
एक बात याद रखना की मंजिल तक पहुंचने से पहले कोई और पड़ाव नहीं है!!❣️

Share On Whatsapp

➜एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते है
हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।।

Share On Whatsapp

रोज खा जाते थे वह कसम मेरे नाम की,
आज पता चला कि जिंदगी धीरे-धीरे खत्म क्यों हो रही है!!💔

Share On Whatsapp

✒️दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वहीं होता है,
जहाँ एक हल्की सी मुस्कराहट और छोटी सी माफ़ी से
ज़िन्दगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है..।।

Share On Whatsapp

जिन्दंगी को समझना बहुत मुशकिल हैं
कोई सपनों की खातिर “अपनों”
से दूर रहता हैं और कोई “अपनों” के खातिर
सपनों से दूर !!🥺😣

Share On Whatsapp

〰️जिस दिन आपने अपनी जिन्दगी को खुलकर
जी लिया…..☺️
वही दिन आपका है बाकी तो सिर्फ
केलेंडर की तारीखें हैं।।📆

Share On Whatsapp

उनके साथ जीने का एक मौका दे दे
ऐ खुदा…🤲
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे।।

Share On Whatsapp

तुझमे_छिपे_हैं_मेरी_ज़िन्दगी_के_हजारों_राज_तुझे_वास्ता
ज़िन्दगी_का_ज़रा_खुद_का_ख्याल_रख.।।💔

Share On Whatsapp

👉तुम्हे हक है अपनी जिन्दगी जैसे चाहे जीयो तुम ज़रा
एक पल के लिये सोचना मेरी ज़िन्दगी हो तुम….॥🧬

Share On Whatsapp

✨घड़ी की टिक टिक को मामूली न समझो बस यूँ समझ लीजिये
” ज़िन्दगी ”
के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार है…!!!💢

Share On Whatsapp

Sad Shayari On Zindagi must read life quotes in Hindi ज़िन्दगी शायरी true lines about Life, quick Whatsapp share option breakup status.

You may Like: Sad Shayari For Love In Hindi For Whatsapp Status

Tagged : / / / / / /

Sad Shayari For Love In Hindi For Whatsapp Status

Hi, we are going to share Sad Shayari for Love in Hindi in shayarinhindi.com. The couple shares sad Shayari in love in Hindi to show their feelings. So today we have brought sad Shayari on love in Hindi on our article. You can share sad Shayari in Hindi to your partner and also you can post on Whatsapp status. Most of the people use sad Shayari for love when their partner is angry with them. If the couple is angry, then they use Sad Shayari for their partner to express their feelings, and when your partner will see your status with sad Shayari in Hindi might be your partner can get emotional and everything will be short out between each other.

इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी
तुम 😭बिछड गए हम बिख़र गए,
तुम मिले नहीं और…
हम किसी और के हुए नही।
.

Share On Whatsapp

जब मिलो किसी से
तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है
अक्सर💘 सीने से लगाने वाले।

Share On Whatsapp

ना जाने किस बात पे वो😡 नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।

Share On Whatsapp

ये मेरी ❤महोब्बत और उसकी ❌ नफरत का मामला है,
ऐ मेरे नसीब तू बीच में दखल-अंदाज़ी मत

Share On Whatsapp

मुझसे खुशनसीब हैं मेरे लिखे ये लफ्ज,
जिनको कुछ देर तक पढ़ेगी 👁 निगाहे तेरी।

Share On Whatsapp

लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी👁 आँखे,
हंस के कह देता हूँ 🌜 रात सो ना सका,
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ,
रात रोने की हसरत थी😭 रो ना सका।

Share On Whatsapp

बिन बात के ही 😡 रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप ☺️ खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ,
मुझे तो 💔 टूटने की आदत है।

Share On Whatsapp

इश्क 😭 का धंधा ही बंद कर दिया साहेब,
मुनाफे में जेब जले, और घाटे में💔 दिल।

Share On Whatsapp

सुनो कोई 💔 टूट रहा है तुम्हे😔 एहसास दिलाते दिलाते,
सीख भी जाओ किसी की चाहत की कदर करना।

Share On Whatsapp

चाहा था मुक्कमल हो मेरे😭 गम की कहानी,
मैं✍ लिख ना सका कुछ भी तेरे नाम से आगे

Share On Whatsapp

तुम तो🤨 डर गये हमारी एक ही कसम से,
हमे तो तुम्हारी कसम देकर हजारो ने 😔लूटा है।

Share On Whatsapp

बहुत खूबसूरत होते है ऐसे 😔 रिश्ते
जिन पर कोई हक भी ना हो
और कोई शक भी न हो

Share On Whatsapp

कितना 😘प्यार है उनसे काश वो ये जान लें, वो ही है ज़िंदगी मेरी ये बात मान लें, उनको देने को नहीं कुछ पास हमारे, बस एक जान है हमारी जब चाहे मांग लें!

Share On Whatsapp

मोहब्बत💏 तो सिर्फ एक इत्तेफाक है, ये तो दो❤️ दिलों की मुलाकात है, मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है, इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है।

Share On Whatsapp

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो, 👁 नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो, हजारों फूल देखे हैं इस 🌸गुलशन में मगर, खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो

Share On Whatsapp

I hope you like sad shayari in love in hindi. Quickly share sad shayari on love in hindi, also put sad shayari for love in hindi on Whatsapp Status and for Every day new status just bookmark shayarinhindi.com now and get lots of new shayari in hindi for whatsapp status every day.

Tagged : / / / / / / / /

Breakup Shayari In Hindi For Whatsapp Status

Breakup Shayari in Hindi for WhatsApp status everyone is having a breakup in love. Like our own Girlfriend – Boyfriend and Husband – Wife, that’s why we have posted all the breakup Shayari with Best Breakup Shayari In Hindi. it helps you express your feelings about your broken heart. Grief is a feeling that almost every person faces in their life. It is all about the pain arising in the heart due to incomplete love or some bad events in life. if you have a breakup from your partner, then you can come here on our website and read the breakup Shayari in Hindi. You can also send breakup Shayari in Hindi to your partner to express your grief comes back to you.

क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत 💔करते हैं
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ😣 देने वाले ज़्यादा होते है

Share On Whatsapp

मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई ☹️से
अब बस ख्याल रखना तुमको हम जैसे नहीं मिलेगा💔

Share On Whatsapp

रुक्सत यार का भी क्या मंजर था यारो
हमने खुद को खुद से बिछडते देखा
💔

Share On Whatsapp

कितनी आसानी से कह दिया तुमने
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ💔
साफ साफ लफ्जो👄 मे कह दिया होता
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ☹️

Share On Whatsapp

ठुकरा दे कोई तो दिल टूट 💔जाता है तोड़ देती है☹️ यादें जब कोई अपना ही समझ नही पता है
सच कहते है दुनिया वाले इंसान दिमाग़ से नही दिल से हार जाता है

Share On Whatsapp

ना, मिलेगा तुझे कोई हम सा 💔
जा इज्जत है जमाना आजमा ले☹️

Share On Whatsapp

मुझ को अब तुझ से भी मोहब्बत ♥️नहीं रही,
ऐ ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए,
कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही|

Share On Whatsapp

किसी को क्या बताये की 💔
कितने मजबूर है हम..!!
चाहा था सिर्फ एक तुमको और
अब तुम से ही दूर है हम.

Share On Whatsapp

तेरी अब कोई चाहत 💔ना रही,
ज़िन्दगी अब तेरी हमे जरूरत नही रही,
हमने खुद ही पोछ लिए तेरे इंतज़ार में आये आँसू😢
अब तेरे होने की ओर ख्वाहिश ना रही.

Share On Whatsapp

मेरी वफ़ा की कदर ना की,💔
अपनी पसंद पे तो ऐतबार किया होता,
सुना है वो उसकी भी ना हुई,
मुझे छोड दिया था उसे तो अपना लिया होता😢

Share On Whatsapp

अगर मैं भी उसे भूल जाऊ 💔
तो क्या फरक रह जायेगा उसमे और मुझमे☹️

Share On Whatsapp

ये मोहब्बत के हादसे 💔अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं !
तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !😢

Share On Whatsapp

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी🙍‍♂️ नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है 💔

Share On Whatsapp

बातें तो हम भी उनसे बहुत करना चाहते है,
पर ना जाने क्यूँ वो हमसे मुँह छुपाये बैठे है।

Share On Whatsapp

तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जायेगा,
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जायेगा,
आँखें ताजा मंजरों में खो तो जायेंगी मगर,
दिल पुराने मौसमों को ढूंढ़ता रह जायेगा!!

Share On Whatsapp

You can express your grief to your lover with a breakup Shayari in Hindi. Who knows, by reading this breakup Shayari in Hindi, your girlfriend or boyfriend come back again in your life. If you like breakup Shayari in Hindi then you can read more different Shayari by visiting our website. We have so many lovely and different Shayari. You can also send this breakup Shayari in Hindi to your Ex-lover and post on WhatsApp status.

Tagged : / / / / / /

Dard Bhari Shayari In Hindi For Whatsapp Status

Dard bhari shayari is a form of shayari expressing heartfelt feelings. We have collected the best dard bhari shayari in hindi in our article. If you are looking for Dard Bhari Shayari in Hindi then you can read Dard Bhari Shayari in hindi from our article. You can also put this Dard Bhari Shayari in Hindi on your WhatsApp status.

मरहम न❤ सही, एक ज़ख्म💔 ही दे दो,
महसूस तो हो के कोई हमें भुला नहीं है

Share On Whatsapp

सब कुछ हो सकता है जिन्दगी🌍 में,
मगर टूटे दिल को फिर किसी और से मोहब्बत ❤️नहीं हो सकती।

Share On Whatsapp

किसी को छोड़ना तो बहुत आसान होता है मगर
भूलना बहुत मुश्किल होता है 😞.

Share On Whatsapp

मजबूर नही करेंगे तुझे वादे निभानें के लिए
बस एक बार आ जाओ अपनी यादें वापस ले जाने के लिए।💔

Share On Whatsapp

☞जरूरत हो तभी जलाओ अपने आप को
उजालों में चिरागों की अहमियत नहीं होती।🥺

Share On Whatsapp

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी🌍,
लोग तसल्लियां खुब देते हैं पर साथ नहीं😟…!!!

Share On Whatsapp

हम न समझे तेरी नजरो का तकाज़ा क्या है,
कभी पर्दा कभी जलवा ये तमाशा क्या ह🥺😒

Share On Whatsapp

जिन लोगो की आंखे🥺 बात बात पर भर आती है वो
दिल के कमजोर नहीं दिल के सच्चे 😭होते है

Share On Whatsapp

खुद को कुछ इस तरह तबाह किया
इश्क़ किया क्या ख़ूबसूरत गुनाह किया
जब मुहब्बत में न थे तब खुश थे हम
दिल का सौदा क्यों बेवजह किया।!

Share On Whatsapp

हालात कह रहे है वो अब नही याद🤔 करंगे…..
और…
उम्मीद कह रही है थोड़ा और⏳ इंतज़ार……!!

Share On Whatsapp

प्यार ग़जल है गुनगुनाने के लिए,
प्यार नगमा है सुनाने के लिए,
ये वो जज़्बा है जो सबको नहीं मिलता,
क्योंकि हौंसला चाहिए इसे निभाने के लिए।

Share On Whatsapp

जख्म कहाँ कहाँ से मिले हैं छोड़ इन बातों को
जिंदगी😥 तू बता सफर और कितना बाकी हैं।(。•́︿•̀。)

Share On Whatsapp

तुम चाहे लाख नाराज़ हो जाओ मुझसे….
लेकिन ये सच है…😔
कि दिल से तुम मुझे बहुत प्यार करते हो!!!

Share On Whatsapp

फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
ये मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती।।
🥺😭🥺💔😟😭🥺

Share On Whatsapp

:-यहाँ लोगो ने खुद पर इतने परदे डाल रखे है,
किसी के दिल में क्या है नज़र आना बी मुश्किल है,
मन के ख्वाब में मुलाक़ात होगी उनसे,
पर यहाँ तो उसके बिना नींद आना बी मुश्किल है!!

Share On Whatsapp

Friends, in this article you will find dard bhari shayari in hindi we are presenting dard bhari shayari in hindi, Share this dard bhari shayari in hindi on WhatsApp. I hope you will like this dard bhari shayari in Hindi and you can also put it on WhatsApp status too.

Tagged : / / / / / / /