Rose Day Shayari In Hindi For Girlfriend

Rose Day Shayari In Hindi for Girlfriend

Rose day Shayari in Hindi for Girlfriend here you will get best status & collection of Rose day 2020 quotes in Hindi for your loved one, Rose Day is celebrated on 7th February every year so in midnight you can share our latest uni collection of rose day Shayari to your girlfriend wish her with our one-click function of what’s app share quotes which best fits for your partner.

It is praised delighted by each one of the lovers in the world. during this day we have a tendency to witness individuals giving roses to every different particularly the fair-haired ones. however, there are numerous colors of roses out there in nature and every color has it is usual that means. The red rose is presented to someone you like and it represents love and romance. The Yellow-colored rose is mostly given to friends and represents a friendly relationship. The white-colored rose, however, means that a replacement begins and maybe represent the wedding.

 

रोज🌹 डे पर हम ऐलान कर रहे हैं
अपना दिल♥️ हम तुम्हारे पे कुर्बान कर रहे हैं
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

खुदा ने मोहब्बत ♥️में
कुछ खुशी 😁तो कुछ गम बांटे हैं
गुलाब 🌹बहुत खूबसूरत ही सही
मगर संभल के इसमें कांटे हैं
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

दिल ♥️से रिश्ता है तुमसे
इसे दिखावा ना समझो
मेरा दिया गुलाब 🌹मेरा प्रेम♥️ है
इसे तुम बहकावा ना समझो
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

प्यार ♥️की राहों में
कांटे हैं गुलाब 🌹के साथ
फिर भी लंबा सफर करते हैं
हर प्रेमी जोड़ा💑 लिए हाथों में हाथ
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

हमेशा गुलाब 🌹सी खिलखिलाती रहो
ज़िन्दगी के कांटों से ना गुजरना पड़े
हर वक़्त ⌚खुशियों से नहाती रहो
कभी किसी दुःख ☹️से ना सामना पड़े
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

मिले थे तुम जिस रोज
तब से चाहा है तुम्हे हर रोज
मेरे तरफ से कुबूल करना
एक प्यारा सा रेड रोज🌹
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

फूल गुलाब 🌹का भेज रहा हूं
इसे मेरा प्यार♥️ समझना
मोहब्बत ♥️में तो और भी मिलेंगे
इतने मेरा पहला उपहार 🎁समझना
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

तुम्हें दे रहा हूं फूल गुलाब 🌹का
कोई जवाब नहीं है आपका
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

गुलाब🌹 है ये गुलाब 🌹का
मगर इसमें भी कांटे है
मोहब्बत♥️ ने खुशी😁 दी है
तो इसने गम भी बांटे है
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

तुम्हारी मुस्कान😁 गुलाब 🌹सी
तुम्हारा गुस्सा 😠कांटों के समान लगती हो
कभी नखरिली छैल छबीली सी
कभी मेरी ज़िन्दगी, कभी जान लगती हो
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

एक गुलाब 🌹मेरी तरफ से
दूसरी गुलाब 🌹के लिए
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

आंखों 👁️में बसा ख्वाब हो तुम
गुलाबों🌹 में गुलाब 🌹हो तुम
तुम्हारी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं
बहुत लाजवाब हो तुम
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

सदा पास हो तुम मेरे
कोई फर्क नहीं पड़ता
तेरे पास या दूर होने से
चुन चुनकर गुलाबों 🌹का
गुलदस्ता💐 बनाया है
बगिया🎍 के हर कोने से
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं
क्या खूबसूरत सा उपहार 🎁दू
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते
जो खुद गुलाब🌹 हैं उसको क्या गुलाब🌹 दू
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

आज सोचा🤔 के आपको जवाब में क्या दूँ
आप जैसे लोगो को खिताब क्या दूँ
कोई और फूल🌸 हो तो मुझ को नहीं मालूम
जो खुद ग़ुलाब 🌹हो उसे क्या ग़ुलाब🌹 क्या दूँ
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

मेरा यही पैगाम है
मेरी पूरी जिंदगी
अब तुम्हारे नाम है
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

इक महकते गुलाब 🌹जैसा है
ख़ूब-सूरत से ख़्वाब जैसा है
मैं उसे पढ़ती हूँ मोहब्बत ♥️से
उस का चेहरा किताब 📒जैसा है
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

दुख ☹️में हंसना 😁चाहते हो तो
गुलाब 🌹का फूल तुम देख लो
दर्द में भी हंसने 😁का जज्बा
गुलाबों🌹 से तुम सीख लो
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

आपको भेजा है फूल गुलाब का
यह तोहफा है मेरे प्यार का
आपसे तो दिल लगाना ही था
क्यकि जवाब नहीं है आपका
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

गुलाब 🌹गुलाब 🌹 होता है
उसे रोज 🌹ना कहो
दोस्त दोस्त 💑होता हैं
उसे दुश्मन ना कहो
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

बड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे महबूब 👩‍❤️‍💋‍👨ने मुझे एक गुलाब🌹
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी😘 बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब🌹 तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब 🌹🌹मोहब्बत♥️ की शुरुआत बन जाये
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

फूल 🌸🌸खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,
हंसी 😁चमकती रहे आपकी निगाहों👁️ में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ 😁 आपको,
दिल ♥️देता हैं यही दुआ 🙏बार बार आपको
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब 🌹हूँ
मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूँ,
यूँ निगाहें 👁️ना फेर मुझसे मेरे सनम,
मैं तेरी चाहतों♥️ में ही हुआ बर्बाद हूँ
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

प्यार ♥️ के समुन्दर 🌊में सब डूबना चाहते हैं
प्यार ♥️ में कुछ होते हैं तो कुछ पाते हैं
प्यार ♥️ तो एक गुलाब 🌹है जिसे सब तोडना चाहते हैं
हम तो इस गुलाब 🌹 को चूमना 💋चाहते हैं |
हैप्पी रोज डे 🌹🌹

Share On Whatsapp

Chocolate Day Quotes 2020 In Hindi For Whatsapp Status

Tagged : / / / / / / / / / / / /

One thought on “Rose Day Shayari In Hindi For Girlfriend

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *