Friends, With the first ray of the morning, you can send this good morning shayari for love to your girlfriend or boyfriend. So today we have brought you Good morning Shayari for love in Hindi through this website. Here we have a nice collection of Good morning Shayari for love. We hope you like this Good morning Shayari for love in Hindi. You can send Good morning Shayari for love to your boyfriend or girlfriend. We hope you like this Good morning Shayari for love in Hindi and you will send it to your friends in WhatsApp.
रात 🌃 की चांदनी🌙 से मांगता हु सवेरा 🌅
फूलों 🌸 की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह 🌅 में बस साथ तेरा.
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी 🌹 सुबह 🌅 है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
रात 🌃 की तन्हाई मैं तो हर कोई याद कर लेता है
सुबह 🌅 उठते ही जो याद आये मोहब्बत ♥️ उसको कहते है
पलके झुका कर सलाम करते हैं, हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं, कुबूल हो तो बस मुस्कुरा 😊 देना, हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।
सूरज ⛅ के बिना सुबह 🌅 नही होती, चाँद 🌙 के बिना रात 🌃 नही होती, ☁️ के बिना बरसात ⛈️ नही होती, और आपकी याद के बिना हमारे दिन की शुरुआत नही होती।
ज़िन्दगी की शुरुआत एक प्यारी सी सुबह ⛅ से होती है,
जो दिल ♥️के पास हो और उससे मुलाकात हो वह बात बड़ी खास होती है,
बहुत खुशी से अपनो को गुड मॉर्निंग ⛅बोलो,
तो वही दिन की सबसे अच्छी शुरुआत होती है।
सुबह-सुबह 🌅ये कलियां सब खिल जाती हैं,
हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती हैं,
तुझसे मुलाकात तो हमारी कभी होती नही,
लेकिन सूरज🌅 की पहली किरण के साथ एक आस तो मिल जाती है।
ये दुनिया सुबह सवेरे ⛅चलने लगती है,
हमे तो तेरी याद आने लगती है,
दुनिया की हर खुशी हो तेरे दामन में,
मेरे होठों 👄से बस यही दुआ आने लगती है।
चाँद की चांदनी 🌙 से मांगा है मैंने ये उजला सवेरा🌅,
ऐ महकते फूलो मुझे देदो अपना रंग ये गहरा,
दुनिया की दौलत की मैं तलब नही करता,
मुझे तो सिर्फ हर सुबह 🌅चाहिए साथ तेरा।
आज हमने सूरज की किरणों ⛅के साथ ये पैगाम भेजा है,
उनकी ज़िन्दगी में खुशियां हो😊, दुआओ में ये नाम भेजा है,
हमे वो बाहर आकर देखें हमने उन्हें गुड मॉर्निंग 🌅 भेजा है।
हम जो वादा करते हैं वो ज़रूर निभाते हैं,
सूरज की किरणें 🌅बन कर उनकी छत पर जाते हैं 😊
हर महकती सुबह ⛅तेरी याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू मेरे दिल ♥️मे बस जाती है,
हर शाम तेरे इंतेज़ार में गुज़र जाती है,
क्योंकि तुझसे मुलाकात हो नही पाती है😊
हम आपको पलके झुका के सलाम करते हैं,
इस दिल ♥️की दुआ को आपके नाम करते हैं,
ज़रा इसे आप प्यार से कुबूल करना,
क्योंकि हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं😊
सबसे खूबसूरत हो दिन तुम्हारा,
सिर्फ यही तो चाहता है दिल ♥️ हमारा।
उगता सूरज 🌅तुम्हे दुआएं दे जाये,
इन खिलते फूलों 🌺🌺की तुम्हे महक मिल जाये,
हम किस काबिल हैं जो तुम्हे कुछ दे सकें,
खुदा तुम्हे सारी खुशियां दे जाये।