Hi Friends in this Republic day we are presenting Republic day shayari in hindi 2020 for whatsapp, Republic Day 26 January is coming and this Republic Day 2020 our chief guest is from brazil he is the President og Brazil Mr. Jair Bolsonaro and all Indians are waiting for this day very eagerly as it is very proud moment for Indians. On this day, many people watch the parade on Republic Day. We have exclusive collection of Republic Day Shayari in hindi 2020 you can share it on Facebook or click on “”share it on whatsapp”” button to directly share on whatsapp or create whatsapp status.
देश भक्तो के बलिदान से स्वतन्त्र हुए है हम कोई पूछे कोन हो, तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाये
आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे😊
शहीदो की कुर्बानी को हम बदनाम ना होने देगे
बची है हमारे अन्दर जो एक बूँद💧 भी खून की तो
हम भारत मां का आँचल नीलाम ना होने देगे |
गणतंत्र दिवस 2020 की ढेर सारी बधाईयाँ
न सर झुका है कभी..और न झुकायें😎🇮🇳गे कभी, जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही… जिओ सच्चे भारतीय बन कर…🇮🇳 गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
विकसित होता राष्ट्र हमारा, रंग लाती हर कुर्बानी है फक्र से अपना परिचय देते, हम सारे हिंदुस्तानी है गणतंत्र दिवस मुबारक हो
आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है, खुशनसीब 😊 होती है वो माँ, जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है। गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल ♥️में हिन्दुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे 😊गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
चलो फिर से खुद को जगाते हैं… अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं… सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों🎖️ के लहू से… ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं।गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
देश भक्तो की बलिदान से,😊
स्वतन्त्र हुए है हम,♥️
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे.
भारतीय है हम
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर 🕍 में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक ♥️कई
मगर वतन 🇮🇳से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों💴 में भी लिपट कर
सोने में सिमटकर मरे⚰️ हैं कई
मगर🇮🇳 तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न⚰️ नहीं होता
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है, खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों 👨👧👦का बलिदान इस देश के काम आता है। गणतंत्र दिवस मुबारक हो
अनेकता में एकता ही हमारी शान हैं, इसीलिए मेरा भारत महान हैं। गणतंत्र दिवस मुबारक हो
ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो
कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल ♥️में,
भारत🇮🇳 माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में
गणतंत्र दिवस मुबारक हो
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये
दिल ♥️एक है एक है जान हमारी
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
गणतंत्र दिवस मुबारक हो
जब आँख 👁️खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख👁️ बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर⚰️ भी जाए तो कोई गम ☹️नही लेकिन,
मरते वक्त ⌛मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो
आजादी🇮🇳 का जोश ✊कभी काम न होने देंगे
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा ✊इस पर कोई 🇮🇳आंच न आने देंगे
जय हिन्द
गणतंत्र दिवस मुबारक हो
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते, लेकिन इतने नालायक बच्चे👨👧👦 भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे। जय हिन्द
गणतंत्र दिवस मुबारक हो
इंडियन होने पर करिए गर्व, मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व, देश के दुश्मनों को मिलके हराओ, घर घर पर तिरंगा लहराओ || यह हिन्द जय भारत
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल ♥️में है देखना 👁️है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे, दिलों♥️ में नफरत है निकालो इसे, ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका, ये सब का वतन है बचालो इसे, जय हिन्द जय भारत वन्दे मातरम्
तैरना है तो समंदर 🌊में तैरो
नदी 🌊नालों में क्या रखा है,
प्यार ♥️करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
मेरे मुल्क🇮🇳 की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है और मेरा मुल्क ही मेरी जान है,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ, नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
काँटो में भी फूल🌸🌸 खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनाएं आओ
सबको गले लगाएं हम गणतंत्र का पर्व मनाएं.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल ♥️हमारा एक है एक है हमारी जान.
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें
देश भक्तो की बलिदान से
स्वतंत्रा हुए है हम
कोई पूछे कोन हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें
आजादी का जोश😠 कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे😠. गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें
सभी भारत वासियों को
रिपब्लिक डे की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरी दुआ 🙏है मेरे देश पर किसी की नज़र 👁️न लगे
ऐसे ही फूलों 🌸🌸की तरह महेकता रहे। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
इतना सुन्दर जीवन दिया हमें
कई लोगो की कुर्बानी ने
फेशन ने अँधा कर दिया हमे
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम मौल इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का.
हैप्पी गणतंत्र दिवस 2020
वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये
माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये
यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश हैं कीमती
उसे धर्म⛩️ के नाम पर नीलाम ना करना|
हैप्पी गणतंत्र दिवस 2020
मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल♥️ तो क्या जान भी इस पर न्योछावर करूँगा
अगर मिले मौका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न ⚰️के ही देश के लिए सो जाऊंगा!!
हैप्पी गणतंत्र दिवस 2020
दाग गुलामी का धोया है जान अपनी लूटा कर
डीप जलाए है कितने दीप हमारे बुझा कर
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को
रखना होगा हर दुश्मन से आज हमें बचाकर
” हैप्पी गणतंत्र दिवस 2020 “
हमें जान से प्यारा♥️ यह गणतन्त्र हमारा,
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
स्वतंत्रता और कुछ नहीं बल्कि बेहतर होने का मौका है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 2020
वह शमा जो काम आए अंजुमन के लिए, वह जज़्बा जो कुर्बान हो जाए वतन के लिए
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 2020
इस बात पर हमेशा गर्व करें कि आप भारतीय हैं क्योंकि सभी को इस महान राष्ट्र में जन्म लेने का सौभाग्य नहीं मिलता है😊
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
आइए उस संदेश को फैलाएं जो तिरंगा देता है।
आइए लोगों में शांति, मानवता और समृद्धि फैलाएं।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,जब भी जरूरत होगी देश के लिए जान भी लुटा देंगे,भारत पर कोई भी आंच न आने देंगे
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
चलिए, आज सैल्यूट करें उनको, जिनके वजह से यह मुकाम आता है
और याद रखिए कि ख़ुशनसीब होता है वो खून जो अपने वतन के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल ♥️में हिन्दुस्तान रहे
देश के लिए एक-दो तारीख नही
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां☁️ का, वह संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
भारत वह गीत🎶 है जिसे हमें गाना 🎤चाहिए। भारत एक सपना जिसे हमें महसूस करना चाहिए। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
मुझे ना तन चाहिए, ना धन 💰चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं⚰️ तो तिरंगा कफन ⚰️चाहिए
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
इंडियन होने पर करिए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
चढ़ गए जो हस 😊कर सुली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली, हम उनको गुमान करते हैं, जो मिट गए देश के लिए, हम उनको सलाम करते है
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
2 thoughts on “Republic Day Shayari In Hindi 2020 For Whatsapp Status”