Holi 2020 will be celebrated worldwide on 10th March, that is why, send Holi shayari Hindi and congratulate your friends, relatives and loved ones on Holi. A few days before Holi, Holi’s shayari 2020 start sending on WhatsApp and Facebook. Therefore, we have collected some of the best Holi shayari images, Holi wishes quotes and Holi wishes messages for you to share on social media.
We have brought for you the top 60 Holi shayari in hindi. Send these shayari of Holi to your friends and relatives through WhatsApp and wish them a very happy Holi.
लाल🔴 गुलाबी🌹 रंग है
झूम रहा संसार🌍
सूरज ☀️की किरण🌄
खुशियों की बहार🤗
चाँद 🌙की चांदनी अपनों का प्यार♥️
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
खा के गुजिया🤗
पी के भंग🥛
लगा के थोडा थोडा सा रंग
बजा के ढोलक 🥁और मृदंग
खेलें होली हम तेरे संग🤗
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
गुलाल का रंग
गुब्बारों🎈 की मार
सूरज☀️ की किरणे🌄
खुशियों की बहार🤗
चाँद 🌙की चांदनी
अपनों का प्यार♥️
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
वसंत ऋतु की बहार🤗
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल♨️
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
पिचकारी की धार🤗
गुलाल की बौछार😛
अपनों का प्यार♥️
यही है यारों💑 होली का त्यौहार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
राधा का रंग और कान्हा की 🥰पिचकारी
प्यार💞 के रंग से रंग दो दुनिया को
ये रंग ना जाने जात ना कोई 😉बोली
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
फूलों❇️ ने खिलना छोड़ दिया
तारों✨ ने चमकना छोड़ दिया
होली में बाकि है अभी कई दिन🌅 फिर भी आपने
अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रंग के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार🎨
ढेर सारी खुशियों 🤗से भरी हो आपका संसार
यही दुआ🤲 है भगवान् से हमारी हर बार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली के दिन ये मुलाकात हमेशा याद रहेगी
रंगों ♨️की ये बरसात 🌧️याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया🌍 ऐसी हमेशा
ये मेरी दुआ🙏 रहेगी
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार♥️
ये है मौका अपनों को गले 🤗लगाने का
तो गुलाल ♨️और रंग लेकर हो जाओ तैयार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
आज भर लो प्यार♥️ के रंग से पिचकारी
लाल ♨️गुलाल से रंग लो दुनिया🌍 सारी
रंग ना जाने है कोई जात और बोली
आपको हमारी तरफ से हैप्पी होली
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
फ़ालगुन का महीना
वो मस्ती के गीत🎶
रंगों का मेल
वो नटखट सा खेल
दिल ♥️से निकलती है ये प्यारी♥️ सी बोली
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
बरसे गुलाल 🤗रंग मोरे आंगनवा
अपने ही रंग में रंग दे मोहे सजनवा
हो देखो नाचे 💃मोरा मनवा
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रंगो का त्यौहार आया है🤗
हजारों खुशिया☺️ लाया है
कोई हमसे पहले न कह दे आपको इसलिये
शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
मथुरा की खुशबू💮🌺
गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध🌺
बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद
कान्हा का प्यार♥
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रीत का रंग पीला💛
नेह का रंग नीला🔵
हर्ष का हरा💚
लावण्य की लाली🔴
प्रेम ♥के जल💦 में हमने मिला ली
उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
लाल 🔴रंग सूरज ☀से
नीला🔵 रंग आसमान ☁से
हरा 💚रंग हरियाली से
गुलाबी रंग गुलाब🌹 से
तमाम खुशियां🤗 मिलें आपको
ये दुआ 🙏करते हैं हम दिल से
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हवा 🍃के हाथ पैगाम भेजा है
रौशनी⚡के जरिये एक अरमान ☁भेजा है
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना इस नाचीज़ को
रंगों के त्यौहार का प्यार 💓भेजा है
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हर ख़ुशी☺ आपकी रहे
हर मुस्कान आपके हाथों✋🏻 पर सजी रहे
रंग 🎨भरे इस त्यौहार की तरह
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
दिलों ❤को मिलाने का मौसम है
दूरियाँ मिटाने का मौसम☁ है
होली 🎨का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम ☁है
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हवाओ 🎐के साथ अरमान ☁भेजा है
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम ✉भेजा है
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना
हमने आपको सबसे पहले
होली 🎨का रंग भेजा है
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी
प्यार❤के रंग से रंग दो दुनिया🌍 सारी
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
लाल🛑 रंग आपके गालों के लिए
काला⚫ रंग आपके बालों के लिए
नीला 🔵रंग आपकी आँखों के लिए
पीला💛 रंग आपके हाथों 🖐🏻के लिए
गुलाबी 💗रंग आपके सपनों के लिए
सफ़ेद⚪ रंग आपके मन के लिए
हरा💚 रंग आपके जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
वो गुलाल की ठंडक
वो शाम 🌆की रोनक
वो लोगों का गाना🎶
वो गलियों का चमकना💫
वो दिन में मस्ती
वो रंगों 🎨की धूम
होली आगई है
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रंग तेरे प्यार ❤का
कैसे उतारूं अपने रूह से
तेरे रंग🎨 में रंगी
ज्यादा खूबसूरत😍 लगती हूं
चढ़ा रहे तुम पर भी
मेरे प्यार ❤का रंग
इसी आशा के साथ कहती हूं
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
जैसे होली में रंगो🎨 की बरसात 🌦होती है
वैसे ही आपके जीवन में खुशियों 😇की बरसात 🌦हो
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
भर जाएं खुशियों😁से सबकी झोली
ऐसी खुशियों 😍भरी हो अपकी होली🎨
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रंगो 🎨से सबके चेहरे🎨 रंग गए
अलग होकर भी
सब एक जैसे हो गए
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
बरसाते🌧 तो बहुत हैं
पर रंगो 🎨की बरसात कुछ और है
त्यौहार तो कई हैं
पर होली 🎨त्यौहार की बात कुछ और है
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रंग बिरंगी रंगों में रंग के
आसमानी ☁आकाश☁ में गुलाल उमंग के
होली 🎨खेल रहे हैं सब
फटे पुराने कपड़े👚 पहन के
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली 🎨आई
होली🎨 आई
अनगिनत रंग 🎨अपने संग लाई
घरों 🏘में पकते पकवान और मिठाई🍨
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
आसमान☁ में उड़ता रंग 🎨बिरंगा गुलाल
खुशनुमा माहौल बनाते हैं
होली 🎨के दिन पराए भी अपने बन जाते हैं
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
पिचकारी की फुहार हो
रंगों 🎨की बरसात हो
इस होली 🎨इतनी खुशियां ☺मिले आपको
कि ज़िन्दगी के सारे रंग आपके साथ हो
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
इस होली 🎨भीग जाए
खुशियों ☺से आपकी झोली
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों🤗 से भर जाए आपकी झोली
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
खुदा करे हर साल चांद🌙 बनके आये
दिन का उजाला⚡ शान बनके आये
कभी दूर ❌ना हो आपके चेहरे से हंसी☺️
यह होली का त्यौहार🎊 ऐसा मेहमान बनके आए
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार
सूरज ☀️की किरणें🌄 खुशियों की बौछार
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार♥️
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी
प्यार ♥️के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात ना बोली😉
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों⭐ ने आसमान☁️ से सलाम भेजा है
हमने तह दिल ♥️से यह पैगाम भेजा है
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
ऐसे मनाना होली🎨 का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार♥️
यही है मौका अपनों को गले से लगाने का
तो गुलाल और रंग🎨 लेकर हो जाओ तैयार
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली
गुलजार खिले हो परियों👼 के
और मंजिल की तैयारी हो
कपड़ों 👕पर रंग के छीटों से
खुशरंग अजब गुलकारी हो
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
मक्के की रोटी नींबू 🍋का अचार
सूरज ☀️की किरणें🌄 खुशियों की बहार
चाँद 🌙की चाँदनी अपनों का प्यार♥️
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
गलियों में निकलो बना के टोली
हर लड़की👩 की भीगा दो चोली
जो मुस्कुराएँ🤗 उसे बाँहों में भर लो
वरना रंग लगाकर निकल लो कह के हैप्पी होली
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रंगो 🎨से भी रंगीन जिंदगी हमारी
रंगीली🎨 रहे ये बंदगी है हमारी
कभी ने बिगड़े ये प्यार ♥️की रंगोली
ए मेरे यार तुझे मुबारक🙏 हो ये होली
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
ये रंगो 🎨का त्यौहार है
साथ अपने खुशियां 🤗लाया है
हमसे पहले कोई रंग🎨 ना दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग🎨
सबसे पहले भिजवाया है
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
होली 🎨के दिन ये मुलाकात याद रहेगी
रंगो 🎨की ये बरसात🌧️ याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया 🌍ऐसी
हमेशा ये मेरी दुआ🙏 रहेगी
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
सोचा 🤔किसी अपने को याद करें
अपने किसी खास को याद करें
किया जो हमने फैसला होली मुबारक🙏 कहने का
दिल ♥️ने कहा क्यूँ ना शुरूआत आपसे करें
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
प्यार♥️ के रंगों🎨 का है ये त्यौहार
अपनों को रंगने का है ये त्यौहार
रंग दो दुनिया🌍 को प्यार के रंगों से
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
दिलों♥️♥️ को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम🌧️ है
होली🎨 का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम 🌧️है
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रंगों 🎨की बौछार नहीं
नजरों 👀की इनायत ही काफी है
तुम सामने होते हो तो
चेहरा 🤗यूँ ही गुलाल हो जाता हैं
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रंगों🎨 से भरी इस दुनिया 🌍में
रंग रंगीला 🎨त्यौहार है होली
गिले शिकव भुलाकर खुशियाँ मनाने का त्यौहार है होली
रंगीन दुनिया 🌍का रंगीन पैगाम ✉️है होली
हर तरफ यही धूम है मची
बुरा ना मनो होली है होली
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
कुछ रंग🎨 बिखरे है अल्फाजों में
कुछ रंग 🎨उड़ रहे एहसासों में
हर रंग आज छू कर तुम्हें
घुल के समां रहे है मेरी साँसों👄 में
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रंगो 🎨के रंग मुबारक हो
फूलों 🌸की खुशबू मुबारक 🙏हो
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
मछली 🐟को इंग्लिश में कहते हैं फिश🦈
हम आपको बहुत करते हैं मिस
हमसे पहले कोई न कर दे आपको विश
इसलिए एक ☝️दिन पहले ही कर रहे है विश
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
पूर्णिमा का चांद 🌙रंगों की डोली
चांद🌙 से उसकी चांदनी बोली
खुशियों🤗 से भरे आपकी झोली
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रंगों 🎨का त्योहार मुबारक हो
खुशियों🤗 की फुहार मुबारक हो
सात रंग🎨 से सजे आपका जीवन
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रंगो🎨 के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों 🤗से भरा हो आपका संसार
यही दुआ 🙏है खुदा से हमारी हर बार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
ये जो रंगो🎨 का त्यौहार है
इस दिन ना हुए लाल🔴 पीले🌕 तो जिंदगी बेकार है
रंग 🎨लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार💑 है
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
रंगो 🎨की ना होती कोई जात
वो तो बस लाते हैं खुशियों 🤗की सौगात
हाथ ✋से हाथ✋ मिलाते चलो
होली🎨 है होली🎨 रंग🎨 लगाते चलो
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
प्यार ♥️के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह से रंग दो दुनिया 🌍सारी
यह रंग 🎨ना जाने कोई जाति ना कोई गोली
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
One thought on “Holi Ki Shayari 2020: Happy Holi Shayari In Hindi For Whatsapp, Facebook, Instagram Status”