Breakup Shayari: We have a big collection on breakup Shayari. Here you can find different and unique break up Shayari which is made by our expert Shayari team. All original breakup Shayari Hindi you can read and share only here. Breakup Shayari in Hindi that Shayari which makes you feel good after the breakup of you. Breakup Shayari image you can share on WhatsApp. We have a big collection of Shayari like Romantic Shayari, good morning Shayari, Dard bhari Shayari, sad Shayari, Dosti Shayari, Friendship Shayari
बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेलापन!
•́ ‿ ,•̀छोड़ो ना यार,
क्या रखा है सुनने और सुनाने मे,
किसी ने कसर नही छोड़ी दिल दुखाने मे।।
दो आँखो में..दो ही आँसू..एक तेरे लिए,
एक तेरी खातिर..!!
दुख तो अपने ही देते हैं,
वरना….
गैरों को कैसे पता की हमें तकलीफ किस बात से होती है।।
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी अपनी ख़ुशी को छोड़
दिया उसे खुश देखने के लिए।।
कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसे लोग बहुत पसंद हैं।
अब क्या बताये किसी को की ये क्या सजा है,
इस बेनाम ख़ामोशी कि क्या वजह है!
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।।
चल हो गया फैसला कुछ कहना ही नहीं ..
तू जी ले मेरे बगैर मुझे जीना ही नहीं।।
एक सफ़र ऐसा भी होता है दोस्तों..,
जिसमें पैर नहीं दिल थक जाता है।
रोज़ एक नई तकलीफ..
रोज़ एक नया गम ना जाने कब ऐलान होगा
कि मर गए हम!!
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे..!!
कुछ मोहब्बत का Nashaa था पहले हमको Yaroon ,
दिल जो टुटा तो Nashe से मोहब्बत हो गयी।।
काश उसे भी मालूम होता कि मैं उसका आशिक़ हूँ,
तो ये दिल कभी टूटता नहीं।।
हम तो नफरत भी Digital करने लगे हैं,
उसके नाम की ID देखते ही Block कर देते हैं..।।
अक्सर मोहब्बत उस मुकाम पर ले जाकर करती है बेवफाई,
जहां खोने को कुछ नहीं बचता, कुछ इस कदर हुई होती है तबाही.!!
Exam देती होगी तुम्हारी वाली,
मेरे वाली तो धोखा देती है धोखा..!!
चाह कर भी उनका हाल नहीं पूछ सकते ,
डर है कहीं कह ना दे कि ये हक्क तुम्हे किसने दिया।।
जिनको साथ नहीं देना होता वो अक्सर रूठ जाया करते हैं।
आज सोचा कि कुछ तेरे सिवा सोचू ,
अभी तक इसी सोच में हूँ कि क्या सोचू।।
जो बीत गया सो बीत गया,
आने वाला सुनहरा कल है वो,
मैं कैसे भुला दूँ दिल से उसे मेरी हर मुश्किल का हल है वो।।
गया था मै तुझसे दुर बहुत कुछ पाने के लिए
पर….,,,
सिवाए तेरी यादो के कुछ हासिल ना हुआ।।
कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता,
बस निभाने की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए!!
एक खूबसूरत सा रिश्ता यू खतम हो गया..
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क हो गया।
जब भी बेवफाई गाना सुन लेता हूं,
ऐसा लगता है की सारी लड़किया बेवफा है..!!
भटकती फिरती है मोहब्बत हवस के नाम पर
दो रूहो का मिलन देखे जमाना बीत गया।।
रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं…,
प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं…,
इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने..,
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं!!
आदत नई हमे पीठ पीछे वार करने की
दो शब्द काम बोलते है पर सामने बोलते है।।
जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है,
जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है,
इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है,
वो अमानत अक्सर किसी और की होती है।।
तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नही आता,
जाते जाते भी मुझमें खुद को छोड़ गई हो तुम..।।
हम तो बिछडे थे तुमको अपना अहसास दिलाने के लिए,
मगर तुमने तो हमारे बिना ही जीना सीख लिया..!!
चलो माना तुम्हारी आदत हैं तडपाना,
मगर जरा सोचो अगर कोई मर गया तो!!
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है।
कुछ बातें समझने के लिए दिल चाहिए,
वो भी टूटा हुआ..।।
इश्क हमेशा ही गलियों चौराहों पर दम तोडता है,
ये तो हमारा भ्रम है कि इश्क मरता नही है..!!
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ,
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ,
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ।।
जो कल तक मुझे अपने जिगर का टुकड़ा समझता था,
वो ही आज मेरे दिल के टुकड़े टुकड़े करके चला गया..।।
उम्र छोटी है तो क्या,
ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, बगल में खंजर देखा।।
कल क्या खूब इश्क़ से मैने बदला लिया
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे ज़ला दिया!!
कब तक उसके फरेब को एक हादसा समझु,
उसने तो मेरी वफा का तमाशा बना दिया..।।
One thought on “Breakup Shayari 2020 In Hindi For Whatsapp Status”