Bhagat Singh Quotes In Hindi For Whatsapp Status

bhagat singh quotes hindi

Sardar Bhagat Singh, a name that we hear, the blood of patriotism starts running in the veins of Indians. A brave heroic warrior who discourage the British at the age of just 23 and sacrificed himself for the country.
Let us know the revolutionary thoughts by bhagat singh quotes, quotes by bhagat singh, bhagat singh quotes hindi, bhagat singh quotes in hindi, shaheed bhagat singh quotes, bhagat singh famous quotes, shayari in hindi, whatsapp status, quotes in hindi of that great patriot today.

bhagat singh quotes

लिख✍ दो लहू 💉से अमर कहानी 🇮🇳वतन के खातिर,
कर दो ⚰कुर्बान हंसकर 🙂ये जवानी वतन 🇮🇳के खातिर.
!!भगत सिंह!!

Share On Whatsapp

quotes by bhagat singh

सीने ❤में आग 🔥और हृदय ❤में देशभक्ति🇮🇳 का जूनून✊ रखते है,
क्योंकि हमारे ❤दिलों-दिमाग में भगत 💪सिंह बसते है

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

मेरे सर पे ✊कर्जा है 👳भगत सिंह की 😡चीखों का,
मेरा❤ हृदय आभारी है उनकी दी हुई ✊सीखों का.।।

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes in hindi

तिरंगा 🇮🇳हो कफ़न⚰ मेरा बस यहीं ✊अरमान रखता हूँ,
भारत🇮🇳 माँ का इस हृदय❤ में अमिट सम्मान 🌹रखता हूँ.
भगत सिंह🙏

Share On Whatsapp

Attitude Shayari For Boys In Hindi For Whatsapp Status

shaheed bhagat singh quotes

ना ⚰तन से प्यार है, ना 💰धन से प्यार हैं,
हमें तो बस अपने 🇮🇳वतन से 😘प्यार हैं.
भगत सिंह🌹

Share On Whatsapp

bhagat singh famous quotes

लिख ✍रहा हूँ मैं अंजाम✊ जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे💉 लहू का हर एक💉 कतरा ✊इन्कलाब लाएगा,
मैं रहूँ या न रहूँ पर ये🤞 वादा है मेरा तुमसे कि
मेरे बाद 🇮🇳वतन पर मरने ⚰वालों का सैलाब आएगा.
!!सरदार भगत सिंह!!🇮🇳

Share On Whatsapp

shayari in hindi

भगत 👳‍♀सिंह ने अपनी 💉खून से इन्कलाब लिखा था,
जो आज भी हमारे ❤दिलों पर उनका✍ हस्ताक्षर हैं.
Bhagat Singh 🙏

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

मेरी सोच 🇮🇳स्वतंत्र और गतिमान है,
भगत 👳‍♀सिंह हूँ, जेल💪 में भी आजाद हैं.
Desh Bhakt Bhagat Singh🇮🇳

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

वतन 🇮🇳के रखवाले है हम,
शेर-ए-जिगर वाले है हम,
मौत ⚰से हमें क्यों 😨डर लगेगा,
मौत ⚰के बांहों💪 में पाले✊ हुए है हम!!

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

भगत 👳‍♀सिंह ने अपनी⚰ जान दे दी इस 🇮🇳आजादी के लिए,
और आपस में हम 😡लड़ रहे है छोटी-छोटी बातों के लिए!!

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

वतन 🇮🇳के लिए जो ✊फना हो गये हैं,
तिरंगा🇮🇳 उन्हीं की सुनाता 🇮🇳कहानी,
किया दिल ❤से हर फैसला जिंदगी का
कोई बात समझी, न बूझी, न 🇮🇳जानी.

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

वतन 🇮🇳से ख़ूबसूरत 💑कोई सनम नही होता हैं,
तिरंगे🇮🇳 से ख़ूबसूरत कोई ⚰कफ़न नहीं होता हैं.

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

मातृभूमि 🇮🇳के लिए मर⚰ मिटना कबूल ✊है हमें,
केवल🇮🇳 स्वतंत्र भारत 🇮🇳के स्वप्न का जुनून है हमें.

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

शहीदों⚰ की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन 🇮🇳पे मर⚰ मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

अपनी🇮🇳 आज़ादी को हम हरगिज़✊ मिटा सकते नहीं
सर ✊कटा सकते हैं लेकिन सर ⚰झुका सकते नहीं

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

शेर🦁 टंगे गए फांसी पर , और 🦊गीदड़ बनगए राजा!
एक क्रान्ति 🇮🇳की अोर जरूरत है, मेरे 👳‍♀भगतसिंह वापिस आजा

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

इश्क़ 💑करना हमारा पैदायशी हक़ है ,
तो क्यों न 🇮🇳वतन ए मिट्टी को अपना 💑महबूब बना लें..
भगतसिंह

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

भगतसिंह 👳जिंदा है…
हर हिन्दुस्तानी के ❤दिल में

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

इतिहास में गूँजता ✊एक नाम हैं👳 भगतसिंह
शेर 🦁की दहाड़ सा जश था जिसमे वे थे 👳भगतसिंह
छोटी सी उम्र में देश के लिए⚰ शहीद हुए जवान थे भगतसिंह
आज भी जो “रोंगटे ☹️खड़े करदे ऐसे विचारो के धनि थे भगत सिंह”

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

आन देश 🇮🇳की शान 🇮🇳देश की, देश की हम ✊संतान हैं।
तीन रंगों से रंगा 🇮🇳तिरंगा, अपनी ये पहचान हैं

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

2 अक्टूबर होता तो राष्ट्रीय छुट्टी होती,
नेहरू का 🥳जन्मदिवस होता तो 👬बालदिवस मनाया जाता,
23 March की किसे पड़ी है!

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

उन जज्बातो की ✊कद्र किया करते है
जिनमे गाँधी नही 👳भगतसिंह हुआ करता है

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

अपने ❤मन को समझाऊँ मैं कैसे ?🎤 मंगल गीत गाऊँ मै कैसे ?
भगतसिंह👳‍♀ को फाँसी पर ⚰चढ़ा दिया जिनहोने, उनका 🥳नववर्ष मनाऊँ मै कैसे ?

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

इस कदर वाकिफ है मेरी✍ कलम मेरे जज्बातों से
अगर में 💑इश्क ✍लिखना भी चाहूँ तो इंकलाब ✍लिखा जाता है !!

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

वो इश्क💑 का आलम भी गजब रहा होगा …..!
राझाँ” जिसमे 👳भगतसिंह” और 💑“हीर” जिसमे “आज़ादी”🇮🇳 रही होगी……!!

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

मैं रहूं या न रहूं पर ये 🤞वादा है मेरा तुझसे 
मेरे बाद वतन🇮🇳 पर मरने⚰️ वालों का सैलाब आएगा!!
🌺🇮🇳🌺🇮🇳🌺🇮🇳🌺

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए,🙂
बस अमन से भरा यह वतन 🇮🇳चाहिए,
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए🙏
और जब मरूं तो तिरंगा🇮🇳 ही कफन चाहिए!!!

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

कभी वतन के लिए सोच🤔 के देख लेना,
कभी मां के चरण चूम😙 के देख लेना,
कितना मजा आता है मरने ⚰️में यारों,
कभी मुल्क🇮🇳 के लिए मर के देख लेना।।

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

हम अपने खून से लिखें✒️ कहानी ऐ वतन मेरे
करें कुर्बान हंस🙂 कर ये जवानी ऐ वतन🇮🇳 मेरे।।।

Share On Whatsapp

bhagat singh quotes hindi

मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट 🙏सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी🌜मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता ❌नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन⚰️ मेरा बस यही अरमान रखता हूं।।
🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳

Share On Whatsapp

🇮🇳व्‍यक्तियों को कुचलकर भी आप उनके विचार नहीं मार सकते हैं।।

Share On Whatsapp

जमाने भर में मिलते हैं 😉आशिक कई,
मगर वतन से 🤩खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों💵 में भी लिपट कर,
सोने में सिमटकर मरे हैं 👑शासक कई, 
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता

Share On Whatsapp

💪ताकत वतन की हमसे है
हिम्मत✊ वतन की हमसे है
🙏इज्ज़त वतन की हमसे है
इंसान के हम रखवाले🌹

Share On Whatsapp

मेरी महफ़िल है, मेरा सेहरा है, मेरा कफ़न है, वतन मेरा..🇮🇳
एक ज़िन्दगी ❌नहीं,
हर जनम वारं दूँ, अपने 🇮🇳हिन्दुस्तान पर..

Share On Whatsapp

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे ❤️दिल में है, देखना है ज़ोर कितना 💪बाजु-ए-कातिल में है।।
– भगत सिंह🇮🇳

Share On Whatsapp

✨राख का हर एक कण,
मेरी गर्मी ☀️से गतिमान है।
मैं एक ऐसा 🙃पागल हूं,
जो जेल में भी 😎आजाद है।

Share On Whatsapp

जो भी व्यक्ति विकास 🏙️के लिए खड़ा है,
उसे हर एक रुढ़िवादी चीज की आलोचना 🙅‍♂️करनी होगी, उसमें अविश्वास करना होगा तथा उसे ✊चुनौती देनी होगी।।

Share On Whatsapp

रिव्वायत सी बन गयी हैं देशभक्ति🇮🇳 तो जनाब,
बस लोग तारीखों📆 पर फर्ज अदा करते हैं।।
🇮🇳जय हिन्द🇮🇳

Share On Whatsapp

हम चैन से सो😴 पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी👮🏻‍♂️ही था जो आज शहीद⚰️ हो गया.!!
जय हिन्द🙏🇮🇳

Share On Whatsapp

हमारी दिवाली🧨 में रोशनी इसलिए हैं क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई 👮🏻‍♂️खड़ा हैं.
🇮🇳जय हिन्द जय भारत 🇮🇳

Share On Whatsapp

एक सैनिक👮🏻‍♂️ ने क्या खूब कहा है!!
किसी गजरे की खुशबु🌺 को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया🐦 को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ 🇮🇳भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता😢 छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द🙏🙏🙏🙏

Share On Whatsapp

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में ⚔️लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर ⚰️ रहे हैं.
नींद उड़ गया यह सोच कर हमने😮 क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी😢 नींद के लिए.।।
🇮🇳जय हिन्द🇮🇳

Share On Whatsapp

जहर पिलाकर मजहब का इन कश्मीरी🏔️ परवानों को,
भय और लालच😏 दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को,
खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई 🤨शैतानी है,
सारी दुनिया🌎 जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है,
जय हिन्द🌺🌺🌺

Share On Whatsapp

फ़ौजी की ⚰️मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी 🙏धन्य हो जाता हैं,
जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से 😴सोता हैं,
कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न 👮🏻‍♂️खोता हैं.।।
🇮🇳जय हिन्द🇮🇳

Share On Whatsapp

कभी ठंड में ठिठुर🥶 कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल🤯 के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत⚔️ मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के 🧐देख लेना
जय हिन्द🌺🇮🇳

Share On Whatsapp

जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में 💏खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के 😐किस्सों में खोये थे,
सरहद 🇮🇳पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ🙏 की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.
🇮🇳🙏जय हिन्द🙏🇮🇳

Share On Whatsapp

मिलते नही जो हक ✊वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम🔗 किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन🙏 करो,
मौत के साए में जो जिए👮🏻‍♂️ जाते हैं!!
जय हिन्द🥰

Share On Whatsapp

सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़📜 खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों🛡️ की शमशीरों से।।
🌺🇮🇳जय हिन्द🇮🇳🌺

Share On Whatsapp

हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज🙏 निभायेंगे.
जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती🌎 का कर्ज चुकायेंगे.!!
🇮🇳जय हिन्द🇮🇳

Share On Whatsapp

⚔️सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत🤱 का कर्ज चुका रहा हैं.
जय हिन्द🙏🇮🇳

Share On Whatsapp

अपना घर छोड़ कर सरहद को अपना ठिकाना🏕️ बना लिया,
जान हथेली पर रखकर देश की हिफाजत को अपना धर्म🕉️ बना लिया.!!
🇮🇳!!जय हिन्द!!🇮🇳

Share On Whatsapp

मेरे जज्बातों से मेरा कलम ✒️इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,
मैं इश्क💌 भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब😤 लिखा जाता हैं.!!
जय हिन्द🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Share On Whatsapp

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के 🙅‍♂️सीने का ,
यही तो मजा😉 है फौजी होकर जीने का।।
🇮🇳जय हिन्द जय भारत 🇮🇳

Share On Whatsapp

तन की मोहब्बत💏 में खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत🤘 से लगाये बैठे हैं
!!जय हिन्द!!🌺🇮🇳🌺

Share On Whatsapp

या तो मै तिरंगा🇮🇳 गाड़ के आऊंगा,
या फेर तिरंगा मै लिपट⚰️ के आऊंगा!!
🙏जय हिन्द🙏

Share On Whatsapp

आसान नहीं 👮‍♂️फौजी बनना,
दूसरा की 🙂खुशियां खातर सहिद ⚰️🇮🇳होना पड़ता है।।
!!जय🙏 हिन्द!!

Share On Whatsapp

दूध🍶 मांगोगे तो खीर दूंगा,
कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी छीन 😎लूंगा।।
🇮🇳जय हिन्द जय भारत🇮🇳

Share On Whatsapp

कभी सनम को छोड़ के 👀देख लेना,
कभी शहीदों को 🤔याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन🇮🇳 जैसा यारो,
देश से कभी इश्क❤️ करके देख लेना…!!
🇮🇳!! जय हिन्द !!🇮🇳
जय_हिन्द

Share On Whatsapp

☞बहुत जी चुके उनके लिए जो मेरे लिए सब कुछ थे,
अब जीना है देश🇮🇳 के लिए जो मेरे लिए सब कुछ है…
!! जय हिन्द !!🌹

Share On Whatsapp

आजादी की कभी शाम ❌नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी🙅‍♂️ बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूँद भी लहू ✊की तब तक,
भारत माता🙏 का आँचल नीलाम नहीं😏 होने देंगे।
🇮🇳जय हिंदुस्तान 🇮🇳

Share On Whatsapp

Tagged : / / / / / / / / / / /

One thought on “Bhagat Singh Quotes In Hindi For Whatsapp Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *