Radha krishna Shayari in Hindi: we have a collection of Radha Krishna ki Shayari which describes Radha Krishna’s love and takes love inspiration from them and trying to show love to their partner so that is why Shayari is a great platform to show your love to your partner now we are presenting Radha Krishna Shayari. By Radha Krishna Shayari you can share your feeling to your partner so please check and share Radha Krishna Shayari in Hindi and we will come with the different website for Radha Krishna Shayari images very soon and we can learn by Radha Krishna’s Shayari how to share your feeling on social media, that is why WhatsApp status is the best way to show your feeling so use it Radha Krishna Shayari in Hindi for WhatsApp
https://www.instagram.com/p/B9wzJlrlGZC/?igshid=93zm53mi7l23
राधा ने श्रीकृष्ण से पूछा 🤔 : प्यार का असली मतलब
क्या होता हैं..?
श्रीकृष्ण ने हँस कर कहा:😅 जहाँ मतलब होता हैं..
वहाँ प्यार ही कहाँ होता हैं..! 😇
जो है माखन🧈 चोर, जो है मुरली वाला, वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।। 🙏🙏
राधा की चाहत है कृष्णा, उनके
दिल की विरासत है कृष्णा, चाहे कितना भी
रास रच ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी यही कहती है
राधे – कृष्णा, राधे – कृष्णा राधे।🌺 ☘️
अधुरा है मेरा इश्क🥰 तेरे नाम के बिना, जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना!!⚜️ ⚜️
प्रेम मे कोई छोटा या बड़ा नही होता, न ही मान
आपमान होता है, इसमें जो
जितना झुकता है उतना ही ऊंचा स्थान पाता!!
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया 🌎,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म!!🌼🌻
राधा-राधा जपने🙏 से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि
यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार💞।
हे कृष्णा राधे!!
पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी🥰 ,
मेरे पास वक्त🕐 कम हैं,
और बाते हैं ढेर सारी।
हे कान्हा,
तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं.,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए😘😘….!!
प्यार😘😘 मे कितनी बाधा देखी, फिर भी
कृष्ण के साथ राधा देखी ..!!
रंग बदलती दुनियाँ देखी👀, देखा जग व्यवहार, दिल💓 टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार🍁🍁🍁
प्रभु खोजने से नहीं मिलते…
उसमे ” खो- जाने से मिलते है ….!!
राधे राधे 🤲🤲
मटकी तोड़े,
माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये;
राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये…!!!!
किसी से प्रेम करने की कोई
वजह नहीं होती,
प्रेम तो सिर्फ प्रेम है यदि वजह है
तो वो प्रेम नहीं पसंद है!!
राधे राधे 💐
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता
है, ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और
राधा का नाम कृष्ण होता है।
राधे राधे राधे राधे
राधा कृष्ण का मिलन👫 तो बस एक बहाना था, दुनिया
को प्यार🥰 का सही मतलब जो समझाना था. जब कृष्ण ने बंसी बजाई, तो राधा
मोहित होने लगी, जिसे कभी न देखा था उसने, उससे मिलने को
व्याकुल होने लगी। 😇🥰
हे कृष्णा,
जब आये आप तकदीर बनती चली गयी।
हर चीज अपने से निखरती चली गयी।
गुजरे आप जिस भी रह गुजर।
खुशबु आपकी फिजाओं मे बिखरती चली गयी।💐 🌷💐 🌷
किसी से प्रेम🥰 करने की कोई
वजह नहीं होती,
प्रेम तो सिर्फ प्रेम है यदि वजह है
तो वो प्रेम नहीं पसंद है!!
राधे राधे 💐
राधा के दिल की चाहत है कृष्णा,
राधा की विरासत है कृष्णा,
कितने भी रास रचा ले कृष्णा,
फिर भी दुनिया कहेगी !!
राधे_कृष्णा राधे_कृष्णा
हे कान्हा तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं, तुम्हारा हो
जाना ही काफी हैं मेरे लिएll 🌹🍀🌹🍀🌹
एक बार राधाजी ने कृष्ण से पूछा 🤔 : आपने मुझसे प्रेम
किया.. लेकिन शादी रुक्मिणी से की.. ऐसा क्यों..?
कृष्ण ने हँसते हुए कहा: राधे… शादी में दो लोग
चाहिये….और हम तो एक हैं..! 🙏🏻🦚
सांवरे तेरी मोहब्बत❤️ को, नया अंजाम
देने की तैयारी हैं, कल तक मीरा
दीवानी 😍 थी, आज मेरी बारी हैं‼️
पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा✍️ था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।।
पता नहीं मजाक था या प्यार😍 का
पैगाम लिखा था, जब मैनें राधा और उसने
श्याम लिखा✍️ था।।
हर पल,
हर दिन कहता है कान्हा का मन..,
तू कर ले पल-पल राधा का
सुमिरन!!
🌼 राधे राधे 🌼
आंखो को जब किसी की चाहत हो जाती हैं, उसे देख के ही
दिल को राहत हो जाती हैं..,
कैस भूल सकता है कोई किसी को, जब किसी को
किसी की आदत हो जाती है।।
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की
तरह करे,
जो एक बार मिले,
तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।।🍁🤲🍁
किसी की सूरत बदल गई किसी की
नियत बदल गई…..!!
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ,
“राधे” मेरी तो किस्मत ही
बदल गई …..!!
🙏हरे कृष्ण 🙏
कर भरोसा🤝 राधे नाम का, धोखा😲 कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर🏠 सबसे पहले आयेगा।
🌺🍀जय श्री राधेकृष्ण…!!🌺🍀
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ
राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों
चाँद-चकोरी!!!! 💫🍁
पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा।
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा..!!
जय श्री कृष्णा
🙏🙏🙏🙏🙏
✨मधुवन में भले ही कान्हा किसी
गोपी से मिले👫, मन में तो राधा के ही प्रेम😘 के हैं
फूल खिले।😘😊
राधा ने किसी और की तरफ देखा👀 हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार💞 में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।🌍💐💐
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।
🌼🍀🌼🍀🌼
राधा कहती है दुनियावालों🌍 से, तुम्हारे और मेरे प्यार💓 में बस
इतना अंतर है। प्यार में पड़कर तुमने👈 अपना सबकुछ खो
दिया, और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा🤲 लिया।।
चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की
खुशबू थोड़ी-थोड़ी कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।
🍁राधे श्याम राधे श्याम🍁
मन तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार राधे कृष्ण नाम का
जप कर ले..!!
🌺जय श्री कृष्ण 🌺
💞प्यार सबको आजमाता हैं,
सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम,
एक राधा को तरस जाता हैं…..।।
राधे-राधे जपो चले
आएंगे बिहारी, आएंगे बिहारी चले
आएंगे बिहारी।
बोलो बाके बिहारी लाल की जय
🙏🌺🙏🌺
☞☞मैं कान्हा था, कान्हा हूँ, ओर कान्हा ही रहूँगा,
फैसला तुझे करना हैं पगली, तुझे गोपी बनना हैं, मीरा बनना हैं, या मेरी राधा!!◉‿◉
एक बार राधा ने कृष्ण से पूछा: 🤔 दोस्त और प्यार में
क्या फर्क होता हैं?
कृष्ण हँस कर बोले: 😃 प्यार सोना हैं.. और दोस्त
हीरा.. सोना टूट कर दुबारा बन सकता हैं.. मगर
हीरा नहीं..!
एक बार राधाजी ने कृष्णजी से पूछा: 🤔 मैं कहाँ हूँ..?
कृष्ण ने कहा: तुम मेरे दिल❤️ में.. साँस में.. जिगर में..
धड़कन में.. तन में.. मन में.. हर जगह हो..!
फिर राधाजी ने पूछा:🤔 मैं कहाँ नहीं हूँ..?
तो कृष्ण ने कहा: मेरी किस्मत..!😔
जिस पर राधा को मान हैं
जिस पर राधा को गुमान हैं
यह वही कृष्ण हैं जो राधा
के दिल हर जगह विराजमान हैं
🙏जय श्री कृष्ण 🙏
जो हमारी निंदा😏 करता है, उसे अपने अधिकाधिक
पास ही रखना चाहिए। वह तो बिना साबुन और पानी के हमारी कमियां😥
बता कर हमारे स्वभाव को साफ़ करता है.💐💐💐💐
इस संसार🌍 में आकर श्याम अपने जीवन में बस यही चाहते हैं
कि सबका भला हो और संसार में यदि किसी से दोस्ती🤞
नहीं तो दुश्मनी 😤भी न हो !!!
🌺🌺कृष्ण कहते हैं कि मन की इच्छाएं छोड़ दो ,
उन्हें तुम अपने बूते पर पूर्ण नहीं कर सकते।🌺🌺🌺
जो प्रयत्न करते हैं,
वे कुछ न कुछ वैसे ही पा ही लेते हैं,
जैसे कोई मेहनत करने वाला गोताखोर गहरे पानी में जाता है, और कुछ ले कर आता है….!
लेकिन कुछ बेचारे लोग ऐसे भी होते हैं जो डूबने के
भय से किनारे पर ही बैठे रह जाते हैं और कुछ नहीं पाते.!!
भोली-भाली राधिका, भोले कृष्ण कुमार,
कुंज गलिन खेलत फिरें, ब्रज रज चरण पखार।
💐🍂💐🍂💐
✧✧राधा ऐसी बावरी, कृष्ण चरण की आस,
छलिया मन ही ले गयो, अब किस पर विश्वास!!
One thought on “Best Radha Krishna Shayari In Hindi For Whatsapp Status”