Dosti Shayari in Hindi: There is nothing better than friendship in this world. It is said that only true people get a true friend. A true friend is the one who supports you at every turn of your life. The relationship of friendship is very sweet and strong. Very few people have such strong and loving friends. Today we have brought you some very cute and good Dosti Shayari in Hindi in our article. To express your love to your friend, you can send Dosti Shayari in Hindi to your friends and also post on WhatsApp status. This is 2020 so please make new friends and share new Dosti Shayari 2020. Very soon we will have a new website for Dosti Shayari with images
दोस्ती👬 से कीमती कोइ जागीर नहीं होती,
दोस्ती 👭से खुबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती,
दोस्ती 💑यूँ तो कच्चा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती !!♥️
फूल🌸 बनकर मुस्कुराना😊 जिन्दगी है,
मुस्कुरा😊 के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश 😊होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती👭 निभाना भी जिन्दगी है!👬
आपकी दोस्ती👭 हमारी सुरूर का,
साज है आप जैसे दोस्त💑 पे हमें नाज है,
चाहे कुछ भी हो जाए दोस्ती👬 वैसे ही रहेगी जैसे आज है♥️
अनुभव कहता है कि एक वफादार दोस्त 👬हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है.♥️
ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती 👬कम ना हों।
याद हमें रखना चाहें पास हम ना हों।
कयामत तक चकता रहे ये प्यारा ♥️सा सफर।
दुआ🙏 करे कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो।
रातें🌃 गुमनाम होती है।
दिन किसी के नाम होता है।
हम ज़िन्दगी कुछ इस तरह से जीते है।
की हर लमहा सिर्फ दोस्त 👬के नाम होता है।
दोस्ती👭एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त 👬कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है♥️
ये दोस्ती👭 का बन्धन कितना अज़ीब होता है, मिल जाएं तो बातें लम्बी, और बिछड़ जाएं तो यादे लम्बी।♥️
तेरी दोस्ती 👭में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती👬 में दिल ♥️के अरमान सजायेंगे,
अगर तेरी दोस्ती 👬ज़िन्दगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती 👭में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे।
वक्त 🕡और हालात हमेशा बदलते रहते हैं, पर सच्चे रिश्ते और दोस्त 👭कभी नही बदलते हैं
दोस्ती 👬से कीमती कोई जागीर नही होती है, दोस्ती 👬से खूबसूरत कोई तस्वीर नही होती है, दोस्ती 👬यूं तो कच्चा धागा है, पर इस धागे से मज़बूत कोई ज़ंज़ीर नही होती है।
कहो उसी से जो कहा न हो किसी से, मांगो उसी से जो देदे खुशी से, और दोस्ती 👬करो उसी से जो निभाए खुशी से♥️
न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों👭 में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब 🌹मिलते है किताबों 📖मे
सच्चे दोस्त👭 हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों 🤩मे न किसी के कदमों 👣में।
यादों के भंवर 🍃में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों👭 को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।