Birthday Wishes For Son In Hindi

Birthday Wishes For Son In Hindi
In our society, it is very important to have a son, it is said that only one son can advance the dynasty, this thinking has been going on for many centuries, it is only the son who supports his parents in old age to see you often. You will find that the love of the parents towards the son is more, but now the time has changed a lot, in today’s time, most people consider the son and daughter as an honor, just as the daughter is dear to the father, in the same way, his son for the mother is the whole world. It is absolutely wrong to say that the mother’s affection for her son is more.
My son is our everything for us from childhood till today I have asked him to work according to his wishes and today he is also fulfilling his dreams, my son understood the situation of the house at a very young age. Was missed so probably never insisted on anything expensive. Today my son takes care of the whole house and also fulfills our needs, I want to say a lot to him but the words are not with me, my feelings to my son Arrive today is his birthday, a day that I can never forget, on that day the whole world has changed, my happiness, I had nowhere to go. If your son’s birthday is coming up and you also want to tell all those feelings on his birthday, then you can visit ShayariHindi.com and download it with quotes images of birthday wishes for son in Hindi You will find many types of Shayari, status, messages with HD photos, so only for you dear parents best birthday quotes for son in Hindi with HD pic

“तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत
यादों को भी साथ लेकर आता है
जिंदगी में हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहना
सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी
हैप्पी बर्थ डे बेटा”

“तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा
दिल भी खूबसूरत है
तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए
ऊपरवाला तुम्हारी झोली में
दुनिया भर की खुशियां भर दे
हैप्पी बर्थ डे बेटा”

“जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूँ
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे
बस यही दुआ है
जन्मिदन बहुत बहुत मुबारक हो बेटा”

“अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया
हमारी दुआएं हर पल तुम्हारे साथ हैं
जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो
इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी
Happy Birthday Son”

“ऐसी क्या दुआ दूँ आपको
जो आपके लबों पर ख़ुशी
के फूल खिला दे
बस ये दुआ है मेरी
सितारों सी रौशनी खुद
आपकी तकदीर बना दे
जन्मदिन मुबारक बेटा”

“दिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात
हैप्पी बर्थडे बेटा”

“जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे
देता है दिल यह दुआ आपको
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे
जन्मदिन मुबारक़ बेटा”

“खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को
Happy Birthday Beta”

“शुभ दिन ये आए आपके जीवन में हज़ार बार
और हम आपको जन्मदिन
मुबारक कहते रहें हर बार
जन्मदिन मुबारक बेटा”

“चाँद से प्यारी चाँदनी
चाँदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िन्दगी
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप
हैप्पी बर्थडे बेटा”

“खुशियों से भरी हो जिन्दगी
मुस्कुराहट से भरा हो हर पल
यह जिन्दगी कम न पड़ जाए
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल
हैप्पी बर्थडे मेरा बेटा”

“मैं लिखूंगा तुम्हारी उम्र
चाँदसितारों से
मनाऊंगा तुम्हारा जन्मदिन
फूलबहारो से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लाऊंगा मैं
कि सारा जहाँ सज जाएगा हंसी नजारों से
जन्मदिन मुबारक हो बेटा”

“खुश रहो तुम्हारा जन्मदिन आया
चंदा नई रौशनी लेकर आया,
कलियों ने हंस कर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाईयाँ बेटा”

“आपके जीवन में ऐसा शुभ दिन आता रहे बार बार
हम आपको मुबारकबाद देते रहे हर बार
Happy Birthday Beta”

“कभी न आए कोई गम क़रीब तुम्हारे जहां में सब से अच्छे हों नसीब तुम्हारे फूलो जैसी प्यार भरी जिंदगी मुबारक हो तुम्हें यह जन्मदिन की ख़ुशी मुबारक हो- Happy Birthday Beta”

“आपको जन्मदिन की बधाई
लम्हा दर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे
गम के काले बादल आप से कोसो दूर रहे
जर्रा जर्रा इस कायनात का शीद्दत से आपको चाहे
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी
आपके साथ सदा वो इंसान रहे
जन्मदिन की बधाई बेटा”

“हमारे बेटे को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
हम चाहते हैं कि आपके सभी सपने और आशाएं पूरी हों
जन्मदिन की बधाई बेटा”

“हम इसे अक्सर नहीं कह सकते हैं
लेकिन आज आपको यह बताने के लिए
उत्तम दिन है कि आप हमारे लिए
एक अनमोल उपहार की तरह हैं
जन्मदिन मुबारक हो बेटा”

“यह दोपहर वास्तव में देखने के लिए आदर्श दिन है
क्योंकि आज दुनिया के सबसे प्यारे
व्यक्ति का जन्मदिन है
हैप्पी बर्थडे मेरा बेटा”

“प्रत्येक कैलेंडर वर्ष
आप अधिक सुंदर
उज्जवल और बहुत अधिक अविश्वसनीय हो रहे हैं
ऐसा लगता है जैसे तुम मेरे जैसा बनने का प्रयास कर रहे हो
Happy Birthday Son”

“हालाँकि मैं कभी कभार आपको डांटती हूँ
कभी तुमको यह संदेह नहीं करने देती हु
कि तुम्हारी माँ तुमसे कितना प्यार करती है
हैप्पी बर्थडे बेटा”

“किसी बच्चे को बड़ा होते देखने से
ज्यादा सुंदर और
कोई चीज नहीं है
और मैं सिर्फ तुम्हारी खुशी की परवाह करता हूं
Happy Birthday Son”

“धन्यवाद
मेरे बेटे
इस तरह से एक दिन मेरे जीवन में आने के लिए और
तुम्हारी आने से मुझे खुशी हुई
मेरे प्यारे बेटे के लिए बहुत सारा प्यार
जन्मदिन की बधाई बेटा”

“तुम हमेशा मेरी धूप
मेरे नन्हे राजकुमार बनोगे
तुम्हारी माँ तुमसे बहुत प्यार करती हूँ
जन्मदिन मुबारक हो बेटे”

Birthday Wishes In Hindi For Sister

Sister Birthday Quotes and Shayari In Hindi

जन्मदिन मुबारक बहन: Happy birthday brother and sister when our sister wishes us, then there is no place for happiness, so in the same way, our sister also has an expectation from us that we too will wish her on the Bday and give a surprise gift. In our life Being a sister is so sweet, that is why we should wish our sister on her birthday by using our birthday wishes in Hindi because we love her so much.

Sister Birthday status

If today is your sister’s Janam din then it is a kind of family festival. That is why through Shayari in Hindi, We have brought Shayari, quotes, SMS, message for your sister’s Bday. We have a good collection of birthday wishes for sister in Hindi, which you can wish them through our collection of Shayari and Quotes. We also have a birthday image that you can put on your WhatsApp and Facebook status and tag your sister.

Janamdin Mubarak

First of all, you wish your sister a Janamdin Mubarak at 12:00 pm. You can also take the support of our birthday Shayari. We have created Bday images so put the status on your WhatsApp and tag this sister, Then give them a greeting card in the morning In that card, you can write our quotes and give chocolate together. Plan a surprise Bash party for them and enjoy a lot at the party.

“चाँद 🌙 से प्यारी ❤️चांदनी🌙
चांदनी 🌙 से भी प्यारी❤️रात🌃
रात 🌃से प्यारी 😇 जिंदगी
और जिंदगी से भी प्यारी❤️ मेरी 👧 बहना👩🏼‍🤝‍👩🏻
Happy birthday”

“ये लम्हा कुछ खास है😊
बहन के हाथों ✋🏻में भाई का हाथ ✋🏻है
बहना🙂 तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है🤗
तेरे जन्मदिन🎂हे आज बड़ा सा गिफ्ट 🎁लाया हूँ
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं🥰
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहना 🎂”

“मेरी दीदी
आसमान☁️ पर सितारे ⭐हैं
जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी
किसी की नजर👀 ना लगे
दुनिया🌍 की हर ख़ुशी 😄हो तेरी
Happy Birthday Sister 🎂”

“फूलों 🌸का तारों 💫का सबका कहना है
एक 👆🏻हजारों में मेरी बहना है🥰
सारी उम्र हमें संग रहना है💋
हैप्पी बर्थडे सिस्टर 🎂”

“प्यारी बहना 👩🏼‍🤝‍👩🏻
लाखों में मिलती है तुझ जैसी बहना 👩🏼‍🤝‍👩🏻
और
करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा भाई 👨जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें 🎂”

“आज दिन बहुत खास हैं 😘
बहन के लिए कुछ मेरे पास है🥰
तेरे सुकून के खातिर ओ बहना💋
तेरा भाई👨🏻 हमेशा तेरे साथ हैं
और आज तेरा जन्मदिन🎂 हैं
इसीलिए सबसे पहले पार्टी🥳 बाकि सब बाद में
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई मेरी प्यारी बहना 🎂🎊🎉”

“ऐ ख़ुदा
मेरी दुआओं🙏🏼 में इतना असर रहें
फूलों 🌷🌷से भरा सदा मेरी बहना का घर🏚️ रहें
हैप्पी बर्थडे बहना 🎉🎊”

“खुबसूरत एक 👆🏻रिश्ता तेरा मेरा है🥰
जिस पे बस खुशियों 😇का पहरा है
नजर 👀न लगे कभी इस रिश्ते को❤️
क्योंकि दुनिया 🌍 की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं
हैप्पी बर्थडे बहन 🎂”

“ऐ खुदा मेरी दुआओं🤲🏻 में असर इतना रहे
मेरी बहन 👩🏽‍🤝‍👩🏼का दामन हमेशा खुशियों😄 से भरा रहे
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें 🎂 मेरी प्यारी सिस्टर👩🏽‍🤝‍👩🏼”

“मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन 🎂🎂तुम्हारा
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा🥰
दुखो की कभी काली रात ना आये
खुशियों☺️ से भर जाये घर🏡 का आँगन सारा
🎊🎊जन्मदिन मुबारक बहन🎂”

“सब से अलग हैं बहन मेरी❤️
सब से प्यारी है बहन मेरी🥰
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ 🌍में
मेरे लिए तो खुशियों😁 से भी अनमोल हैं बहन मेरी
🎊🎂🎂Happy Birthday Sister 🎂🎊🎊”

“मिला है कितना प्यार❤️ मुझे तुझसे ओ बहना
कैसे मैं ये दो ✌🏽लफ्जो👄 में तुझे ये बतलाऊ
तू रहे खुश😆 हमेशा इसी दुआ🙏🏼 के साथ🥰
तेरे जन्मदिन🎂 पर यही दुआ करता हु युही रहे हम साथ 👭”

“मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती हैं🥰
कभी मुझसे झगड़ती हैं❤️
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने😇
का हुनर भी बहन रखती है🥰
और आज हमारी उसी प्यारी🥰 नट्खट बहन🥰
को जन्मदिन मुबारक हो🎂🎊🎊”

“जब तुम इस जहाँ🌍 में आये थे
तो सारी कायनात ने एक 👆🏻सुर में गीत 🎶गाए थे
आज तुम्हारे जन्मदिन🎂🎂 पर हम
एक 👆🏻बार फिर जश्न🎊🎊 मनाने आये हैं
Happy Birthday Sister🎊🎊🎂🎂”

“बड़ी बहन👩🏽‍🤝‍👩🏼 होती हैं मम्मी पापा से बचाने वाली
और छोटी बहन👩🏽‍🤝‍👩🏼 होती हैं पीठ पीछे छुपाने वाली
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई🎊🎊🎂🎂”

“इस कायनात के आगे भी कोई जहान🌍 होगा
लेकिन आप के जैसा प्यारा❤️🥰 वहाँ भी कोई नहीं होगा
जन्मदिन की बधाई हो बहन🎊🎊🎂🎂”

“हमे 🥰नहीं किसी के दिल ❤️में रहना
जान से भी प्यारी❤️ है हमे हमारी बहना👩🏽‍🤝‍👩🏼👩🏽‍🤝‍👩🏼
जन्मदिन मुबारक हो बहन🎂🎂🎊🎊”

“ओये जान कहकर बुलाने वाली कोई गर्लफ्रेंड❤️ तो नहीं है
लेकिन ओये हीरो कहकर बुलाने वाली मेरी बहना👩🏽‍🤝‍👩🏼 है
🎊🎊जन्मदिन की बहुत बहुत बधाईयाँ बहन🎂🎊”

Hindu Muslim Ekta Shayari and Quotes In Hindi

Shayari and quotes advocating for Hindu-Muslim unity serve as powerful instruments in bridging religious, caste, and cultural gaps, encouraging collective advancement. They echo sentiments of inclusivity and coexistence, portraying messages such as “Strength resides in the unity of Hindus and Muslims, the cornerstone of our nation’s unity.” Such expressions highlight the necessity of harmony amidst diversity, fostering mutual respect and understanding. These verses and quotes not only celebrate the richness of diversity but also emphasize the importance of solidarity in the face of adversity.

In a world often marked by division, these words serve as beacons of hope, reminding us of the shared humanity that transcends religious identities. They promote the idea that despite our differences, we are bound together by common values and aspirations. By promoting social cohesion and mutual respect, they contribute to the creation of a more tolerant and inclusive society.

Moreover, these shayaris and quotes play a vital role in promoting peacebuilding efforts, countering divisive narratives, and fostering a sense of belonging among diverse communities. They remind us that our strength lies in our ability to embrace diversity and work together towards a shared future. In essence, they serve as a reminder of the beauty and strength that emerges when people of different backgrounds come together in unity.

“कुछ जाते है मंदिरो में, कुछ मस्जिदों की राह अपनाते है
पर मक़सद तो सबका एक ही, जिसे लोग ख़ुशी की फ़रियाद कहते है”

“न ही फर्क एक तिनके का भी न ही खून का रंग कुछ और है
बस फर्क ये की किसी को लोग हिन्दू, तो किसी को मुसलमान कहते है”

“जाती पाती के नाम पर इंसान ने बेच दिया इस जहान को
कुछ इसे कृपा कहते है, कुछ इसे खुदा का फरमान कहते है”

“वो एक ही हस्ती, एक ही वजूद है जिसने ये सारा जहान बनाया है
फर्क इतना की कुछ उसे खुदा तो कुछ उसे भगवान् कहते है”

“कोई पूजे पत्थर को, कोई सजदे में अपना सर झुकाते है
ये एक ही है बस कुछ इसे पूजा, तो कुछ इसे अपना ईमान कहते है”

“एक ही रिवाज़, एक ही रसम, बस कुछ अंदाज़ बदल जाते है
वरना एक ही है जिसे कुछ उपवास, तो कुछ रमज़ान कहते है”

“मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ ले कुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त, बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान”

“दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि,
मजहब बीच में न आये कभी,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो ,
वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये कभी”

“तुम राम कहो, वो रहीम कहें,
दोनों की ग़रज़ अल्लाह से है
तुम दीन कहो, वो धर्म कहें,
मंशा तो उसी की राह से है”

“संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिल कर के रहे ऐसे कि
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम बसे जैसे”

“क्यों लड़ता है, मूरख बंदे,
यह तेरी ख़ामख़याली है
है पेड़ की जड़ तो एक वही,
हर मज़हब एक-एक डाली है”

“तुम ऐसे बुरे आमाल पर,
कुछ भी तो ख़ुदा से शर्म करो
पत्थर जो बना रक्खा है ‘शहीद’,
इस दिल को ज़रा तो नर्म करो”

“तुम इश्क कहो, वो प्रेम कहें,
मतलब तो उसकी चाह से है
वह जोगी हो, तुम सालिक हो,
मक़सूद दिले आगाह से है”

“बनवाओ शिवाला, या मस्जिद,
है ईंट वही, चूना है वही
मेमार वही, मज़दूर वही,
मिट्टी है वही, रेत है वही”

“एक ही है सबकी मंजिल बस लफ़्ज़ों के तराने बदल जाते है दोस्तों,
वो एक ही मुकाम है, जिसे कुछ स्वर्ग तो कुछ जन्नत का दरबार कहते है”

“बातें अमन चैन की अब अवाम तक पहुंचने दो
ये नफ़रत की सियासत हिंदू मुसलमान तक न पहुंचने दो”

“आँख वालों को हिन्दु या मुसलमान दिखता है
मैं अंधा हूँ मुझे हर शख्स में इंसान दिखता है”

“भगवा ओढ़े हिंदू, हरा पहने मुसलमान
मैं कौन सा रंग ओढू, जो बन जाऊं इंसान ?”

“मुझे वजह ना दो हिन्दू या मुसलमान होने की,
मुझे तो सिर्फ तालीम चाहिए एक इंसान होने
की”

“ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं,
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं”

“गुलाम थे तो हम सब हिंदुस्तानी थे
आज़ादी ने हमको हिन्दू मुसलमान बना दिया”

“हाकिमे वक्त ने ये कैसा हिन्दुस्तान कर दिया,
बेजान इमारत को हिन्दु मुस्लमान कर दिया”

“में हिन्दू तू मुसलमान, छोड़ ये खींचतान
में केसरिया लाऊं तू हरा ला,
बनाएं एक प्यारा हिंदुस्तान”

“किसी को हिन्दू, किसी को मुसलमान, पसन्द हैं,
मैं छोटा आदमी हूँ, मुझको हिन्दुस्तान पसन्द हैं”

“पाक मुहब्बत थी बचपन में हर इक ज़ात से ,
बड़े हो कर बट गये हैं हिन्दू मुस्लिम की बात से”

Best Birthday Wishes For Lover In Hindi with Images

Sending birthday wishes to a lover is an opportunity to express the depth of your affection and admiration. With just the right words, you can make their special day even more memorable and meaningful. Start by conveying your heartfelt emotions, letting them know how much they mean to you. Share memories of moments you’ve cherished together and express gratitude for their presence in your life.

Consider incorporating romantic imagery and metaphors to convey the intensity of your love. Whether it’s comparing their beauty to a sunrise or their laughter to music, these poetic touches can add depth to your message. Be sure to personalize your wishes to reflect your unique bond, whether it’s through inside jokes, shared interests, or intimate experiences.

Express your hopes and dreams for the future, emphasizing your commitment to standing by their side through thick and thin. Remind them of the happiness they bring into your life and the joy of celebrating another year together. End with a promise of continued love and support, reaffirming your dedication to nurturing your relationship. With sincerity and thoughtfulness, your birthday wishes, quotes, Shayari in Hindi will leave a lasting impression on your beloved, making their special day all the more extraordinary.

Tagged : /

Thanks For Birthday Wishes, Quotes, Message, Status In Hindi

Thanks For Birthday Wishes In Hindi

In today’s Android world, if anyone remembers you, then it is a big thing because in today’s time no one has enough time to give time to themselves, yet in this Android world if someone remembers you Or if someone wishes you something on your special day, that is, on your birthday, then you are very important for such people, there are very few people who can make your special day even more special by sending a good birthday wishes in Hindi If there are such people in life, then thank them

A birthday is a day on which everyone makes you feel special and it is the day when you realize how many people think of you and wish you happiness because our lives would be such close friends. It is those who get away from us with time, then it seems as if they were not in our life but when the same person congratulates us on our birthday, there is no place for our happiness, how happy we would be at that time This is the only thing we can know

As I said in today’s busy world, people do not even have time for themselves, but that person only comes out for you on your birthday to greet you and also give you gifts and on this special day of yours and friend or family love, life partner organize a surprise party for you so that you will always remember your birthday, thanks to all those who gave you time on your birthday and you get birthday messages in Hindi by them and made your day special and memorable. So Share them with thanks for birthday wishes, Shayari, quotes with images to all those people who made your birthday so special

You will find many best thanks for birthday messages, quotes, wishes, and Shayari in Hindi with images on our website that you can share and thank them to your family, friends, or colleagues’ wife, husband, boss, love.

Thanks For Birthday Wish Images

Thank You In Hindi

इस प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा, आप कैसे हो यह सवाल हमारा… याद करते रहेंगे यह वादा हमारा, फिलहाल क़ुबूल करे यह #ThankYou हमारा।

Thank You, Hindi

Hindi Thank You

मैं आपका शुक्रगुजार हूँ कि आपने इतना सोचा और मुझे इतना खूबसूरत पैगाम भेजा।

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद्।

Hindi For Thank You

Thank You Messages In Hindi

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा.. मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा

Thank You Message In Hindi

Thank You Messages For Birthday Wishes In Hindi

आपकी शुभकामनाओं के लिए तहे-दिल शुक्रिया

Thanks for your lovely birthday wishes.

Birthday Wishes In Hindi

Thank You Very Much In Hindi

आप नहीं आये मेरे जन्मदिन में तो क्या हुआ आपकी शुभकामनाएँ तो आई

Thank You Quotes In Hindi

आपकी शुभकामना ने दिल को छू लिया इस दिन को खुशियों और खुमार से भर दिया

Thanks for your sweet birthday wishes.

Birthday Thank You Msg In Hindi

Hindi Thank You Quotes

आपके साथ जन्मदिन मनाना हमेशा याद रहेगा मुझे शख्स और भी आयेंगे जिंदगी में लेकिन आप हमेशा याद रहेंगे मुझे.

Thank You In Hindi Shayari

Thank You Message For Birthday Wishes In Hindi Shayari

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। ये सन्देश वाकई में
मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं।

Thank You Quotes For Birthday Wishes In Hindi

Thank You Status In Hindi

मुझे तो लगा था, तुम भूल गये मुझे लेकिन तुम्हारे Wish ने बता दिया कि अब तुम्हारे सबसे पास हूँ मैं भले तुमसे दूर सही लेकिन खास हूँ मैं.

Thank you for your lovely wishes

Thank You On Birthday Wishes

Thank You Message For Birthday Wishes

Thank You Note

Thank You Your Wishes

Thank You Ji

Thank You Very Much In Hind

Thank You Wishes Quotes

Thank You Hd