मासिक शिवरात्रि कब है
Masik Shivaratri Date : मासिक शिवरात्रि साल के हर माह में मनाया जाता है इस माह यह बुधवार 20 मई 2020 को है अगर आप मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने की इक्छा रखते है तो मासिक शिवरात्रि का आरम्भ शिवरात्रि के दिन से ही शुरू कर सकते है व्रत आरम्भ करने के लिए शिवरात्रि वाले दिन बहुत शुभ होता है इस दिन भक्ति की इक्छा पूर्ण होती है महा शिवरात्रि हो या मासिक शिवरात्रि भक्तों को आज के दिन पूरी श्रद्धा से भगवान शिव भक्ति करनी चाहिए
मासिक शिवरात्रि का महत्त्व
Masik Shivaratri Importance: हिन्दू धर्म में मासिक शिवरात्रि को बहुत महत्त्व माना जाता है यह हर माह आने वाली मासिक शिवरात्रि का व्रत भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है ऐसा विश्वास है कि मासिक शिवरात्रि में व्रत या उपवास रखने से सभी मनोकामना पूरी हो जाती है शिव की सच्चे मन से आराधना करने से किसी भी प्रकार का दुःख अपने जीवन में नहीं आते आज के दिन व्रत करने से आपके जीवन के हर काम आसान हो जाते है और समस्या का संधान होता है जो भी आज के दिन सच्चे मन से व्रत रखता है उसकी सारी मनोकामना पूरी हो जाता है इस व्रत को स्त्री या पुरुष दोनों ही कर सकते है
मासिक शिवरात्रि का व्रत कैसे करे
*मासिक शिवरात्रि के दिन सबसे पहले स्नान करे और नए वस्त्र पहने चाहिए
*आज के दिन शिव लिंग की पूजा करने के लिए चन्दन, धुप-अगरबत्ती, फूल, कच्चा दूध आदि चढ़ाये
*इस दिन भगवान शिव को प्रशन्न करने के लिए भजन और आरती करे
*मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की मूर्ति के सामने दीपक जलाएं
*इस दिन भगवान शिव के मंत्रों का जप करना लाभकारी होता है
मासिक शिवरात्रि की पूजा विधि
Masik Shivratri Puja Vidhi
- सूर्योदय होने से पहले मासिक शिवरात्रि के स्नान करना चाहिए
- भगवान शिव की पूजा के समय फल फूल, जल, शुद्ध घी, धुप, कच्चा दूध आदि से पूजा आरती करे
- पूजा के समय भगवान शिव के मंत्रों का जाप करे
- आज के घर या मंदिन में जा कर भगवान शिव को जल चढ़ाएं
- इस दिन अगर आप सफेद वस्त्र दान करने से आपको पर भगवान शिव की महिमा बनी रहेगी
- इस दिन भक्तो को रात को भगवान शिव की पूजा में नील होना चाहिए
मासिक शिवरात्रि 2020 सूची
shivratri chart
मासिक शिवरात्रि = गुरुवार- 23- जनवरी
मासिक शिवरात्रि = शुक्रवार- 21- फरवरी
मासिक शिवरात्रि = रविवार- 22- मार्च
मासिक शिवरात्रि = मंगलवार- 21- अप्रैल
मासिक शिवरात्रि = बुधवार- 20- मई
मासिक शिवरात्रि = शुक्रवार-19- जून
मासिक शिवरात्रि = शनिवार-18- जुलाई
मासिक शिवरात्रि = सोमवार-17- अगस्त
मासिक शिवरात्रि = मंगलवार-15- सितंबर
मासिक शिवरात्रि = गुरुवार-15- अक्टूबर
मासिक शिवरात्रि = शुक्रवार-13- नवंबर
मासिक शिवरात्रि = रविवार-13- दिसंबर
Masik Shivratri Wishes and Images
We have a nice collection of Masik Shivratri Wishes, Masik Shivratri messages, Masik Shivratri images, Masik Shivratri quotes, Masik Shivratri Shayari which you can share with your family and friends
Masik Shivratri Puja Vidhi
शिव ने जिस पर भी डाली छाया रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया वो सब मिला उसे बिन मांगे ही जो कभी किसी ने ना पाया मासिक शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
Masik Shivaratri 2020
Masik Shivratri 2020 In Hindi
सारा जहां है जिसकी शरण में नमन है उस शिव जी के चरण में बने उस शिवजी के चरणों की धूल आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।
Masik Shivaratri Benefits
Masik Shivaratri 20 May 2020
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।
Masik Shivratri 2020 Date And Time
Masik Shivaratri May 2020
शिव की महिमा अपरम्पार, शिव करते सबका उद्धार, उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दे शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
Masik Shivaratri In Hindi
Masik Shivaratri Vrat
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में, सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में, हम बनें भोले की चरणों की धूल, आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
Masik Shivaratri Pooja
If your you are love Mahakal so we brought for you Mahakal Shayari in Hindi